Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     सेमरियावां-विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को निपुण बनाना है।निपुण ब्लॉक बनाने के लिए सभी शिक्षक तत्पर रहें। 28 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट टेस्ट होगा। टेस्ट में सभी बच्चे उपस्थित रहें। पर्यवेक्षक की निगरानी में टेस्ट होंगे। विद्यालय समय सारिणी के अनुसार खुलें। उक्त जानकारी खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में कही। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक माह स्कूल में एसएमसी बैठक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। एसएमसी का पुनर्गठन 20 से 30 नवंबर तक के बीच होंगे। पहली दिसंबर से नई विद्यालय प्रबंध समिति सक्रिय होगी। इस बैठक मे डीबीटी, कायाकल्प 19 बिंदु की कार्य प्रगति, चहक प्रोग्राम शिक्षक शिक्षार्ति आत्मीय संबंध व्यवहार, प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करने, 3 से 6 वर्ष के बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ,एसएमसी के धन के उपभोग की जानकारी प्रदान की गई। निपुण भारत, निपुण लक्ष्य ऐप आंकलन, पुसकालय, विभाग द्वारा चार्ट स्कूल पर लगे हों, निपुण लक्ष्य, तालिका स्कूल में चस्पा हों। स्कूल को निपुण विद्यालय बनाने की योजना बना लें, शिक्षक डायरी अद्यतन करते रहें। इस बैठक में नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली, अब्दुर्रहीम, असरारुल हक, विनोद कुमार यादव, मो आजम, शोएब अख्तर, रवि चंद, संजय दिवेदी, विकास श्रीवास्तव, शुशील शर्मा, राम निवास, सुरजन गोंड, खुर्शीद अहमद, फूल चंद, अंजली पांडेय, परमात्मा पाठक, विनोद चंद, शिव चरण गुप्ता, सर्वेश प्रताप नागवंशी, मनोज कुमार अनिल, धर्मराज, बैरागी, रजिया खातून, कविता तिवारी, राम निहोर, अब्दुर्रहमान, हिमांशु पांडेय, राम अशीष गौतम, कृष्णा राव, निसार अहमद, मनोज कुमार, कमाल अहमद, राज मुनि संकुल सहित शिक्षक उपस्थित रहे।       सेमरियावां। विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को निपुण बनाना है। निपुण ब्लॉक बनाने के लिए सभी शिक्षक तत्पर रहें। 28 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट टेस्ट होगा। टेस्ट में सभी बच्चे उपस्थित रहें। पर्यवेक्षक की निगरानी में टेस्ट होंगे। विद्यालय समय सारिणी के अनुसार खुलें। उक्त जानकारी खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में कही। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक माह स्कूल में एसएमसी बैठक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। एसएमसी का पुनर्गठन 20 से 30 नवंबर तक के बीच होंगे। पहली दिसंबर से नई विद्यालय प्रबंध समिति सक्रिय होगी। इस बैठक मे डीबीटी, कायाकल्प 19 बिंदु की कार्य प्रगति, चहक प्रोग्राम शिक्षक शिक्षार्ति आत्मीय संबंध व्यवहार, प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करने, 3 से 6 वर्ष के बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ,एसएमसी के धन के उपभोग की जानकारी प्रदान की गई। निपुण भारत, निपुण लक्ष्य ऐप आंकलन, पुसकालय, विभाग द्वारा चार्ट स्कूल पर लगे हों, निपुण लक्ष्य, तालिका स्कूल में चस्पा हों। स्कूल को निपुण विद्यालय बनाने की योजना बना लें, शिक्षक डायरी अद्यतन करते रहें। इस बैठक में नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली, अब्दुर्रहीम, असरारुल हक, विनोद कुमार यादव, मो आजम, शोएब अख्तर, रवि चंद, संजय दिवेदी, विकास श्रीवास्तव, शुशील शर्मा, राम निवास, सुरजन गोंड, खुर्शीद अहमद, फूल चंद, अंजली पांडेय, परमात्मा पाठक, विनोद चंद, शिव चरण गुप्ता, सर्वेश प्रताप नागवंशी, मनोज कुमार अनिल, धर्मराज, बैरागी, रजिया खातून, कविता तिवारी, राम निहोर, अब्दुर्रहमान, हिमांशु पांडेय, राम अशीष गौतम, कृष्णा राव, निसार अहमद, मनोज कुमार, कमाल अहमद, राज मुनि संकुल सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक में निपुण ब्लाक बनाने पर जोर

 

 

सेमरियावां-विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को निपुण बनाना है।निपुण ब्लॉक बनाने के लिए सभी शिक्षक तत्पर रहें। 28 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट टेस्ट होगा। टेस्ट में सभी बच्चे उपस्थित रहें। पर्यवेक्षक की निगरानी में टेस्ट होंगे। विद्यालय समय सारिणी के अनुसार खुलें। उक्त जानकारी खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में कही। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक माह स्कूल में एसएमसी बैठक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। एसएमसी का पुनर्गठन 20 से 30 नवंबर तक के बीच होंगे। पहली दिसंबर से नई विद्यालय प्रबंध समिति सक्रिय होगी। इस बैठक मे डीबीटी, कायाकल्प 19 बिंदु की कार्य प्रगति, चहक प्रोग्राम शिक्षक शिक्षार्ति आत्मीय संबंध व्यवहार, प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करने, 3 से 6 वर्ष के बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ,एसएमसी के धन के उपभोग की जानकारी प्रदान की गई। निपुण भारत, निपुण लक्ष्य ऐप आंकलन, पुसकालय, विभाग द्वारा चार्ट स्कूल पर लगे हों, निपुण लक्ष्य, तालिका स्कूल में चस्पा हों। स्कूल को निपुण विद्यालय बनाने की योजना बना लें, शिक्षक डायरी अद्यतन करते रहें। इस बैठक में नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली, अब्दुर्रहीम, असरारुल हक, विनोद कुमार यादव, मो आजम, शोएब अख्तर, रवि चंद, संजय दिवेदी, विकास श्रीवास्तव, शुशील शर्मा, राम निवास, सुरजन गोंड, खुर्शीद अहमद, फूल चंद, अंजली पांडेय, परमात्मा पाठक, विनोद चंद, शिव चरण गुप्ता, सर्वेश प्रताप नागवंशी, मनोज कुमार अनिल, धर्मराज, बैरागी, रजिया खातून, कविता तिवारी, राम निहोर, अब्दुर्रहमान, हिमांशु पांडेय, राम अशीष गौतम, कृष्णा राव, निसार अहमद, मनोज कुमार, कमाल अहमद, राज मुनि संकुल सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

 

 

 

सेमरियावां। विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को निपुण बनाना है। निपुण ब्लॉक बनाने के लिए सभी शिक्षक तत्पर रहें। 28 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट टेस्ट होगा। टेस्ट में सभी बच्चे उपस्थित रहें। पर्यवेक्षक की निगरानी में टेस्ट होंगे। विद्यालय समय सारिणी के अनुसार खुलें। उक्त जानकारी खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में कही। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक माह स्कूल में एसएमसी बैठक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। एसएमसी का पुनर्गठन 20 से 30 नवंबर तक के बीच होंगे। पहली दिसंबर से नई विद्यालय प्रबंध समिति सक्रिय होगी। इस बैठक मे डीबीटी, कायाकल्प 19 बिंदु की कार्य प्रगति, चहक प्रोग्राम शिक्षक शिक्षार्ति आत्मीय संबंध व्यवहार, प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करने, 3 से 6 वर्ष के बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ,एसएमसी के धन के उपभोग की जानकारी प्रदान की गई। निपुण भारत, निपुण लक्ष्य ऐप आंकलन, पुसकालय, विभाग द्वारा चार्ट स्कूल पर लगे हों, निपुण लक्ष्य, तालिका स्कूल में चस्पा हों। स्कूल को निपुण विद्यालय बनाने की योजना बना लें, शिक्षक डायरी अद्यतन करते रहें। इस बैठक में नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली, अब्दुर्रहीम, असरारुल हक, विनोद कुमार यादव, मो आजम, शोएब अख्तर, रवि चंद, संजय दिवेदी, विकास श्रीवास्तव, शुशील शर्मा, राम निवास, सुरजन गोंड, खुर्शीद अहमद, फूल चंद, अंजली पांडेय, परमात्मा पाठक, विनोद चंद, शिव चरण गुप्ता, सर्वेश प्रताप नागवंशी, मनोज कुमार अनिल, धर्मराज, बैरागी, रजिया खातून, कविता तिवारी, राम निहोर, अब्दुर्रहमान, हिमांशु पांडेय, राम अशीष गौतम, कृष्णा राव, निसार अहमद, मनोज कुमार, कमाल अहमद, राज मुनि संकुल सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!