संतकबीरनगर-गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा खलीलाबाद में आयोजित शहीदी पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को गुरुद्वारा से प्रातः 5.30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। जो मुखलिसपुर तिराहा समय माता मंदिर होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंची रास्ते में श्रद्धालु बड़ी सेवा भाव से गुरु के शबद गुरु का दर्शन देख देख जीवा गुरु के चरणन धोए धोए पीवा गुरु तेग बहादुर सिमरिए पढ़ते हुए और बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे लगाते हुए वापस गुरुद्वारा के सेवादार सरदार हरप्रीत सिंह गुरु नानक टेलीकॉम पर पहुंची यहां उन्होंने संगत का स्वागत प्रसाद चाय नाश्ते का लंगर कराया। गुरुद्वारा में वापस प्रभात फेरी का समापन हुआ। गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने बताया कि खलीलाबाद गुरुद्वारा में सिख धर्म के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शहीदी पर्व 29, 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर को मनाया जा रहा है आज प्रभात फेरी के पहले दिन का आयोजन हुआ है उन्होंने सभी संगतो से अपील की कि बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सेदारी करें। प्रभात फेरी में सतविंदर पाल सिंह जज्जी, रवनीत सिंह हनी, मनजीत सिंह परमजीत सिंह परविंदर सिंह सीनू छाबड़ा गुरमीत सिंह जसविंदर सिंह रविंदर पाल सिंह, अमरजीत सिंह जसदीप सिंह नरेंद्र सिंह मनिंदर सिंह त्रिलोचन सिंह गुरुद्वारा के ज्ञानी जोगिंदर सिंह गुरभेज सिंह हरभजन सिंह बलवंत कौर कमलजीत कौर शरणजीत कौर मनजीत कौर सहित भारी संख्या में सिक्ख समुदाय/श्रद्वालु शामिल रहे।