संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने पुलिस कार्यालय पर प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी श्रीमती दीपांशी राठौर के व्यहारिक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उन्हें स्टार लगाकर अलंकृत किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गईं। व्यावहारिक प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत अब उन्हें किसी भी सर्किल में क्षेत्राधिकारी के पद पर जिम्मेदारी दी जा सकेगी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक महिला थाना कु0 सरोज शर्मा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। पुलिस अधीक्षक ने परेड के उपरान्त जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, क्वार्टर गार्द, स्टोर रुम परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।