संतकबीरनगर:- सत्ता के चंद लोभियों और उनके आका जो भी कर लें पर तप्पा उजियार के विकास को वो सब रोक नही सकते हैं।
सत्ता के चंद चाटुकरों का बिना नाम लेते हुए पूर्व प्रमुख व मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता के दुःख दर्द को लेकर वो हर वक्त संघर्ष करने को तैयार हैं। सत्ता के लोभियों पर तंज कसते हुए प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि ईश्वर के घर देर है पर अंधेर नही। उन्होंने सत्ता मे बैठे लोगों का नाम लिए बगैर कहा कि पहले मेरी मां यानी प्रमुख जी को बीमाऱ दिखाकर, फिर कोरम के आभाव मे बैठक को स्थगित कराने वाले BDO आज खुद सत्ता के दलालों के इशारे पर बीमाऱ हो गये, BDO और सत्ता लोभियों की चाहत थी की कि बैठक रद्द हो जाए पर व्यवधान डालने वाले सत्ता लोभियों को शायद क्षेत्र पंचायत के नियम क़ानून नही पता नही थे तभी वो सब बैठक मे रोड़े डालकर हमारे सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मन और हौसलों को तोड़ने के चक्कर मे है। उनके मंशुबे जब सफल नही हुए तब वो कथित मीडिया के सहारे मनगढंत अफवाहे फैला कर मेरे खिलाफ खड्यंत्र रच रहें हैं। ऐसे लोग क्षेत्र पंचायत के नियमों से अवगत नही, सत्ता के लोभी ऐसे लोग और उनके आका पहले नियमों को पढ़ लें कि बैठक के संबंध मे क्षेत्र पंचायत के नियम क्या कहते हैं?
उक्त बातें सत्यमेव टाइम्स से बातचीत करते हुए जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद ने कहा कि विपक्षी लाख कोशिस कर ले पर वो क्षेत्र का विकास बाधित नही कर पाएंगे। सत्ता के सिंहासन पर बैठने वाले लोगों पर और दायित्यों का ढंग से निर्वहन न करने वाले अफसरों को चेताते हुए प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ ने कहा कि अफसर यदि राइट टाइम नही होंगे तो वो हाईकोर्ट की शरण मे जाएंगे।
आपको बता दें कि नियम परिधि के तहत बैठक के संबंध मे आलाधिकारियों को सूचित वाले मुमताज़ अहमद उस वक्त अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कहे जब गत दिवस क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान कोई सक्षम अधिकारी मौजूद नही रहा, जबकि उन्होंने बीते दिनों इस बात की सूचना शासन तक भेजी थी। प्रमुख प्रतिनिधि ने ये आशंका जताइ थी कि बैठक के दिन BDO स्वास्थ्य का हवाला देकर बैठक मे नही आएंगे।
हुआ भी वही जो प्रमुख प्रतिनिधि ने आशंका जाहिर की थी, बैठक के दिन सत्ता के किसी मठाधीष के इशारे पर BDO साहब स्वास्थ्य का हवाला देकर अनुपस्थित भी रहे, बैठक प्रमुख की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, कुल 88 सदस्यों ने बैठक मे हिस्सा लिया, पूरा बैठक नियम क़ानून के दायरे मे रहा अब गेंद विकास खंड की समिति के पाले मे चली गयी हैं, लाख कोशिसो के बाबजूद विपक्षी यहाँ मात खाए हुए हैं। दिनांक 17 नवंबर 2022 की बैठक के दौरान कोई सक्षम अधिकारी की अगुआई मे बैठक सकुशल सम्पन्न कराये जाने की मांग भले ही आलाधिकारियों ने अनसूनी कर दी हो पर अब प्रमुख प्रतिनिधि फ्रंट लाइन पर बैटिंग करने का मूड बना चुके हैं। प्रमुख और उनके प्रतिनिधि मुमताज़ की मांग पर जिस तरह स्थानीय प्रशासन काठ का उल्लू बना रहा है, वो अपने आप मे एक सवालिया निशान खड़ा करता हैं, सुरक्षा के लिए तमाम थानो की फोर्स भेजने के साथ 02 सीओ, 02 SDM की तैनाती सभागार के बाहर करने वाले अफसर को ये क्यों नही सूझी की प्रमुख की मांग को पूरा कर किसी अधिकारी को बैठक के दिन नियुक्त किया जाए। या तो स्थानीय प्रशासन सत्ता के मठाधीषों के प्रभाव मे आ गया या उन्हे भी क्षेत्र पंचायत की बैठक का फ़ार्मूला याद नही रहा, अब यदि प्रमुख उच्च न्यायालय का शरण ले तब क्या होगा? सभी न्यायालय मे तलब होंगे, तमाम दुश्वरियाँ होंगी, कोर्ट मे पेशी के एवज मे जितनी तकलीफ उच्चाधिकारियों को होगी उतनी ही जनता को भी होगी क्योकि जनता को ये नही पता होगा कि जिस दिन वो अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट अथवा विकास भवन पहुंचेंगे उस दिन आलाधिकारी प्रयागराज हाईकोर्ट गये होंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त व अनुभव रखने वाले अफसरों की गलती का खामियाजा अंतत: जनता को ही उठाना पड़ेगा। हाल फिलहाल प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद का अंदाज और उनके तेवर कड़े ही नजर आये। बैठक के बाद उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सत्ता के चंद चाटुकार और उनके आका लाख कोशिस कर लें पर वो क्षेत्र का विकास बाधित नही कर् पाएंगे क्योंकि जनता और क्षेत्र पंचायत् सदस्य तथा ग्राम प्रधान भी क्षेत्र के विकास के लिए मेरे साथ खड़े हैं और भविष्य मे भी खड़े मिलेंगे।पूर्व प्रमुख व मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज़ अहमद ने तप्पा उजियार के लोगों को आशस्वत किया कि क्षेत्र का विकास हर हाल मे होगा। पूर्व प्रमुख ने स्थानीय जनता, और शुभेच्छुओ से क्षमा मांगते हुए कहा कि जाने अनजाने मे उनकी तरफ से जो भी गलती हुई हो उसके लिए वो सभी से माफ़ी चाहतें हैं, और ये वादा करते हैं कि सत्ता का शातिर चाहे कितना बड़ा भी बलवान क्यों न हो उसके आगे वो झुकेंगे नही, हर लड़ाई लड़कर क्षेत्र का विकास कराएंगे।