Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है       संतकबीरनगर। सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शहीदी गुरूपर्व 1 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सोसाइटी खलीलाबाद में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है इसके निमित्त श्री अखंड पाठ साहिब मंगलवार को प्रारंभ हुआ जो अनवरत 48 घंटे चलते हुए 1 दिसंबर को 11 बजे समाप्त होगा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए समुदाय के लोग पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं। शाम बच्चों के प्रोग्राम में मानक सिंह द्वारा गाये गए सबद कोई न बनया नौवे गुरु दा एस दुनिया दा सानी बच्ची ईकप्रीत कौर और कृपा कौर द्वारा गाए गए शब्द, बचया वालेयो भुल न जाओ बचया दी कुरबानी, एवं अन्य बच्चों ने शबद सुनाकर श्री गुरु तेग बहादुर जी के महिमा का गुणगान किया मगहर से आए रागी जत्था द्वारा गुरु के शब्द धर्म हेतु साका जिन किया शीष दिया पर सिरर न किया शबद सुनाकर भक्ति विभोर कर दिया। गुरुद्वारा में गुरुद्वार के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने 1 दिसंबर को सभी नगर वासियों से अपील की है दोपहर 12 गुरुद्वारा में पहुंचकर श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी गुरु पर्व पर श्रद्धा सुमन अर्पित करें। कार्यक्रम में सरदार प्रितपाल सिंह, धर्म सिंह, नरेंद्र सिंह, हरभजन सिंह, परविंदर सिंह, मनजीत सिंह, राजपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, जसविंदर सिंह, सनी गगनदीप सिंह, सतिंदर पाल सिंह, सानू सिंह, जसवीर सिंह, ज्ञानी जोगिंदर सिंह, बीवी बलवंत कौर, परमजीत कौर, कमलजीत कौर, शरणजीत कौर, मनजीत कौर, राजेंद्र कौर सहित भारी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-गुरू तेग बहादुर शहीदी पर्व के अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ

 

 

 

संतकबीरनगर। सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शहीदी गुरूपर्व 1 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सोसाइटी खलीलाबाद में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है इसके निमित्त श्री अखंड पाठ साहिब मंगलवार को प्रारंभ हुआ जो अनवरत 48 घंटे चलते हुए 1 दिसंबर को 11 बजे समाप्त होगा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए समुदाय के लोग पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं। शाम बच्चों के प्रोग्राम में मानक सिंह द्वारा गाये गए सबद कोई न बनया नौवे गुरु दा एस दुनिया दा सानी बच्ची ईकप्रीत कौर और कृपा कौर द्वारा गाए गए शब्द, बचया वालेयो भुल न जाओ बचया दी कुरबानी, एवं अन्य बच्चों ने शबद सुनाकर श्री गुरु तेग बहादुर जी के महिमा का गुणगान किया मगहर से आए रागी जत्था द्वारा गुरु के शब्द धर्म हेतु साका जिन किया शीष दिया पर सिरर न किया शबद सुनाकर भक्ति विभोर कर दिया। गुरुद्वारा में गुरुद्वार के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने 1 दिसंबर को सभी नगर वासियों से अपील की है दोपहर 12 गुरुद्वारा में पहुंचकर श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी गुरु पर्व पर श्रद्धा सुमन अर्पित करें। कार्यक्रम में सरदार प्रितपाल सिंह, धर्म सिंह, नरेंद्र सिंह, हरभजन सिंह, परविंदर सिंह, मनजीत सिंह, राजपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, जसविंदर सिंह, सनी गगनदीप सिंह, सतिंदर पाल सिंह, सानू सिंह, जसवीर सिंह, ज्ञानी जोगिंदर सिंह, बीवी बलवंत कौर, परमजीत कौर, कमलजीत कौर, शरणजीत कौर, मनजीत कौर, राजेंद्र कौर सहित भारी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!