संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया। जिस पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंक शाखाओं से संपर्क कर यथाशीघ्र प्रगति में सुधार करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति समयबद्ध सुनिश्चित करायें। सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि विगत बैठक में अध्यक्ष उ0प्र0 इण्ड0 एसो0 अरविन्द पाठक द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद के सड़कों, नालों, पार्कों, स्ट्रीट लाइट हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने हेतु अनुरोध किया गया था, तथा एमएसएमई इकाईयों के द्वारा सम्बन्धित विभागों से अरक्षित वस्तुओं की खरीद के सम्बन्ध में प्रकरण उठाया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता, पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र प्रस्ताव तैयार कराकर शासन में प्रेषित करें, तथा सम्बन्धित विभागों को एमएसएमई इकाईयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के खरीद पर बल दिया गया। उक्त क्रम में क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा गोरखपुर द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि प्रस्ताव तैयार हो गया। जिसे शीघ्र ही शासन में प्रेषित किया जायेगा।