संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता एवं प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्यों के साथ मगहर महोत्सव आयोजन समिति की तैयारी बैठक हुई आयोजित। बैठक मंे जिलाधिकारी ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए गठित प्रबन्धकारिणी समिति सहित अन्य समितियांे के पुर्नगठन पर विचार विमर्श करते हुए अंतिम रूप देने तथा महोत्सव के आयोजन हेतु आवश्यक बजट का मांग पत्र शासन को भेजने को कहा। जिलाधिकारी ने आगामी 12 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय मगहर महोत्सव को सुचारू, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोजित प्रथम बैठक/तैयारी बैठक में निर्धारित एजेण्डा के अनुसार सभी बिन्दुओं/कार्यक्रमों की रूपरेखा पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ने आयोजन समिति के सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विधिवत विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि यदि आचार संहिता लागू हो जाता है तो चुनाव के पश्चात एवं बोर्ड परीक्षा के पूर्व मगहर महोत्सव कराये जाने हेतु निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के तिथि निर्धारित होने के पश्चात अग्रिम बैठक मे मगहर महोत्सव कराये जाने हेतु तिथि का निर्धारण किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) मनोज कुमार सिंह ने मगहर महोत्सव आयोजन की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा, विचार गोष्ठियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, खेल-कूद, मेला एवं प्रदर्शनी, महोत्सव का संचालन एवं प्रचार-प्रसार, विधि व्यवस्था, आय-व्यय, स्मारिका की छपाई, सहित महोत्सव में बिजली पानी, खान-पान एवं अन्य बिन्दुओं पर समितियों के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी शिव कुमार गुप्ता, सीओ सदर अंशुमान, बीएसए अतुल कुमार तिवारी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जि0कृ0अ0 पी0सी0 विश्वकर्मा, ओएसडी बलदाऊ शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अधिकारी उपस्थित रहे।