संतकबीरनगर-उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज आलम ने कांग्रेस पार्टी को आगामी नगर निकाय व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मजबूत किये जाने के उद्देश्य से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को सक्रिय करते हुए विभिन्न जनपदों के अल्पसंख्यक समाज के जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपा है। जारी किये गये पत्र में शाहनवाज आलम ने संतकबीरनगर से इरफान अहमद अंसारी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नामित किया है। श्री अंसारी मेंहदावल तहसील के ग्राम गुलरिहा निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता है। नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हे कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।