धर्मसिंहवा/संत कबीर नगर। सर्दी के समय में सड़कों पर कोहरा छाने लगा है। सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के लिए पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय चालक सावधानी बरतें और पुलिस द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें तो दुर्घटनाओं से जनहानि होने से बचाई जा सकती है। कोहरे के दौरान सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं। आगे चल रहे वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं। वाहन की हेडलाइट को हाइबीम पर न रखें, ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता। हाईवे पर सड़कों के किनारे बनी पीली लाइन का अनुसरण करने से आसानी से गाड़ी चलाई जा सकती है। वाहन चलाते समय कहीं मुड़ना है, तो काफी पहले से इंडिकेटर दें। हेडलाइट के साथ वाहनों में फाग लाइट आवश्यक तौर पर लगवाएं, यह कोहरे को काटने में मददगार साबित होती हैं। कोहरा हो तो चालक अपने वाहन की गति तेज न रखें। किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करने की बजाय उचित दूरी रखें। जहां तक संभव हो कोहरे के दौरान सड़कों पर न निकलें। वाहन मालिक व चालक अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं करें। अगर किसी वाहन में तकनीकी खराबी हो जाती है, तो सड़क किनारे से दूर खड़ा करें और उसकी लाइटें जलाएं ।
इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसे आप
फॉलो कर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
अपनी लेन में चलें
कोहरे में तेज गति से वाहन चलाने से बचें. यदि आप ऐसा करते हैं तो यह जानबूझकर घटना को निमंत्रण देने जैसा है. कोहरे के दौरान निर्धारित गति से कम गति में वाहन चलाना काफी बेहतर होता है. लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी होता है अपनी लेन में वाहन चलाना. बार-बार लेन बदलने से पीछे से आने वाले गाड़ी के ड्राइवर को कन्फ्यूजन हो सकता है जिससे हादसे की संभावना और बढ़ जाती है.
लो-बीम पर हो हेडलाइट
घने कोहरे में हेडलाइट को हाई-बीम पर रखना काफी खतरनाक हो सकता है. क्योंकि हाई-बीम पर लाइट फैल जाती है और कोहरे में वाहन चलाते समय हाई-बीम पर लाइट रखने से सामने कुछ भी दिखाई नहीं देता है. ऐसे में हेडलाइट को लो-बीम पर रखना ही बेहतर होता है. खासकर वैसे सड़कों पर जहां डिवाइडर न हो.
फॉग लैंप का करें प्रयोग
कोहरे के दौरान गाड़ी में लगे फॉग लैंप सबसे यूजफुल होते हैं. यह गाड़ी के आगे और पीछे दोनों तरफ लगे होते हैं. अगर आपकी कार में यह फीचर नहीं है तो आप बाहर से भी फॉग लैंप लगवा सकते हैं. इससे सड़कों पर विजिबिलिटी बढ़ जाती है.
डिफॉगर रखें ऑन
ठंड के मौसम में कार के केबिन और बाहर के तापमान में अंतर होने के कारण शीशों पर धुंध जमने लगती है. वैसे में कार चलाते समय परेशानी भी होती है. आजकल सभी कारों में पिछली विंडशील्ड पर भी डिफॉगर आने लगा है. कोहरे के दौरान डिफॉगर ऑन रखने से शीशे का तापमान बढ़ जाता है. इस वजह से शीशे पर धुंध नहीं जमती.
दूसरे वाहन से उचित दूरी जरूरी
सामान्य दिनों में वाहन चलाते समय वाहनों से दूरी बनाना एक अच्छे ड्राइवर की निशानी है. लेकिन कोहरे के दौरान दूसरे वाहन से उचित दूरी को और बढ़ा लेना चाहिए. अचानक से ब्रेक लेने की स्थिति या फिर किसी आपात स्थिति में कार को मोड़ने के दौरान दुर्घटना से बचा जा सकता है.