◾ परंपरागत प्राचीन बाबा पूजा का शोभायात्रा गाजे बाजे ढोल नगारे डीजे के साथ निकली, देखने उमड़ा जन सैलाब।
संतकबीरनगर: निषादों के आराध्य देव कोयलावीर एवं बाबा अमर सिंह की जयंती, पूजा बड़े ही धूम धाम से निषाद समाज द्वारा मनाई गई इस अवसर पर दो दिवसीय पूजा समारोह का भव्य का भी आयोजन एवं जिले के निषादों के अलावा अन्य जनपदों के निषादों का बृहद सम्मेलन किया गया। प्रति तीसरे वर्ष की जाने वाली परंपरागत प्रचीन पूजा देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नगर पंचायत मगहर के चेयरमैन व सभासद पद के भावी प्रयाशियों ने भी शोभायात्रा में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिए। शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबन्द की गयी थी। चौकी प्रभारी मगहर विजय कुमार दूबे मय फोर्स एवं जिले के कई थानों की पुलिस लगी रही।
निषादों के मुताबिक जीवन के दाता ब्रह्मा के शाप से मृत कोयला बाबा अप्सरा कवला की आराधना के बाद फिर जीवित किए गए। उन्होंने गंगा की आराधना कर सिद्ध पाई थी। तभी से कोयलावीर बाबा की पूजा निषादों के जीवन से जुड़ गई। बाबा के नाम लेने से भव बाधा व कार्य सिद्धि की बात समाज में प्रचलित है। यही कारण है कि हर वर्ग के लोगों का अटूट विश्वास बाबा पर है। हर तीसरे वर्ष यह पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। उप नगर मगहर के मोहनलालपुर आजाद नगर निषाद बाहुल्य मुहल्ले में निषाद समाज द्वारा सोमवार को मोहनलालपुर स्थित माँ काली जी के मन्दिर से काजीपुर चौराहा होते हुए भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे ढोल नगाड़े डीजे के साथ निकाली गई जो कबीर चौरा स्थित आमी नदी के तट पर पहुंचा जहाँ माँ गंगा की आरती पूजन हुआ। नदी के किनारे उपले की आग जलाकर उसके ऊपर मिट्टी की कहतरी रख उसमें सरसों का तेल डालकर खौलाया गया। इस दौरान नदी के किनारे एकत्रित बड़ी संख्या में निषाद समुदाय की महिलाएं एवं पुरुष अपने कुलदेवता के नाम का पचरा गाते रहे। पूजा करने वाले सोखा शंकर निषाद खण्डजंगी निषाद वीरेन्द्र निषाद ने गाय का दूध हाथ में लेकर बाबा कोईला वीर अमर सिंह, माई कवला, माई कोसिका, माई ज्ञानू का नाम लेकर दूध को अभिमंत्रित कर कहतरी में खौलते तेल में डालने लगे जिससे आग की बड़ी बड़ी लपटें उठने लगी। यह देख निषाद समाज के लोग अपने कुलदेवता एवं माँ गंगा के नाम का जयकारा लगाने लगे। आमी नदी के किनारे माँ गंगा की पूजा के पश्चात सभी लोग मोहनलालपुर काली मन्दिर वापस आ गए जहां पर बाँस एवं कागज से बनाई गयी नाव पर भी पूजा चढ़ाया गया। रात्रि में भोजन व प्रसाद वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह पुनः गाजे बाजे के साथ जुलूस के साथ कागज के नाव का पूजा अर्चना के बाद आमी नदी में प्रवाहित करने के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय निषाद समाज के सम्मेलन में समाज के विकास प्रगति उत्थान की चर्चा निषाद समाज के नेताओं द्वारा की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत मगहर की चेयरमैन श्रीमती संगीता वर्मा चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशीगण कुलदीप मिश्र, अत्रेश श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव मिक्की, अभिजीत श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, ई० अरुण गुप्त, विद्याधर यादव, प्रदीप गुप्त सुजीत गुप्त पूर्व चेयरमैन अश्विनी कुमार गुप्त भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता मंगल प्रसाद वर्मा नूरुज्जमा अंसारी अवधेश सिंह मुजीबुर्रहमान बप्पा कूट्टी मगहर निकाय चुनाव संयोजक भाजपा नेता गौरव निषाद भावी सभासद प्रत्याशी वार्ड नं.7 तिवारी टोला नगर पंचायत मगहर भारतीय जानता पार्टी मंडल मंत्री एवं मीडिया संयोजक संतकबीरनगर सन्दीप मिश्र शासन द्वारा मनोनीत सभासद त्रिलोकी नाथ वर्मा अतुल श्रीवास्तव राहुल तिवारी विपिन त्रिपाठी जितेन्द्र कुमार निषाद अजय निषाद सिद्धानाथ निषाद संजय कुमार अयोध्या निषाद गंगा निषाद ओम प्रकाश निषाद अमित मद्देशिया अभिषेक मद्धेशिया राम शंकर यादव बाघा गोविन्द यादव संजय निषाद मुनीव निषाद मुन्नु निषाद मक्खन गुप्त सभासद महेन्द्र निषाद संतोष निषाद, आकाश निषाद नकुल निषाद ब्रजेश निषाद पुर्तली निषाद धर्मेन्द्र निषाद छोटू निषाद अरविंद निषाद अलगु निषाद अर्जुन निषाद कोदई निषाद पूर्व सभासद बहादुर निषाद लाल मोहन निषाद अशोक निषाद फणीश निषाद छेदी निषाद आत्मा निषाद अनिल निषाद राजेश निषाद आजाद नगर के सभासद प्रत्याशी चन्दन सैनी सुमित सैनी यशोदान्द यादव प्रदीप निषाद सहित हजारों महिलाएं उपस्थित रही। समारोह के अध्यक्ष जितेन्द्र निषाद आदि ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबका स्वागत किया।