एक
संतकबीरनगर-जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत (जनपदीय स्टेयरिंग कमेटी) जिला स्वास्थ समिति (शासी निकाय) एवं टीकाकरण अभियान आदि से सम्बंधित जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह ने एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से समिति को अगवत कराया। बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यरत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण अभियान में उनके कार्य एवं दायित्वों के सापेक्ष प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने विकास प्राथमिकताओं के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं हेतु निर्धारित बिन्दुओं में अपेक्षाकृत धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी सीडीपीओ को शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय सहित जनपद के सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर कोविड-19 के आगामी वैरियन्ट/वेब के दृष्टिगत चिकित्सालयों में एमसीएच विंग को सक्रिय रखते हुए आक्सीमीटर, थर्मामीटर आक्सीजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह ने भारत सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि आगामी वर्ष 2030 तक शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकृत करते हुए प्रत्येक दशा में जनपद को मीजल्स एवं रूबेला बीमारियों से शत प्रतिशत मुक्त कर दिया जाना है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जनपद के सभी चिकित्साधिकारियों एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को माइक्रोंप्लान बना कर घर-घर जा कर शून्य से 05 वर्ष तक के ऐसे बच्चों को जिन्हें किसी कारणवश टीका नही लग पाया है, को चिन्हित करने के निर्देश दे दिये गये है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण के दौरान ही शत प्रतिशत छूटे हुए बच्चों को टीकाकृत किये जाने हेतु विशेष टीकाकरण पखवारा आगामी 09 से 20 जनवरी 2023, 13 से 24 फरवरी 2023 एवं 13 से 24 मार्च 2023 तक चलाया जाएगा। जिसके दौरान टीकाकरण बूथों सहित आवश्यकतानुसार घर-घर जाकर भी छूटे हुए बच्चों को टीकाकृत किये जाने की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य समिति के कार्याे के सुचारू संचालन हेतु सम्बंधित विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कराये जा रहें कार्याे का फीड बैक भी जनसामान्य से लिया जाता रहे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की विशेष रूप से ग्रामीण स्तर पर कार्यरत टीम को फील्ड में एक्टिवेट रखा जाए तथा उसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जाती रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 चतुर्वेदी, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0पी0 पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मोहन झा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।