लखनऊ – संगठन विस्तार करते हुए अपना दल S ने संतकबीरनगर जिले के रहने वाले पुष्कर चौधरी को व्यापार मंच का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पार्टी ने पुष्कर को उनकी निष्ठा, ईमानदारी और व्यापारियों के बीच मजबूत पकड़ को देख उन्हे ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
सत्ता मे भागीदारी रखने वाले अपना दल एस द्वारा संगठन विस्तार लोकसभा चुनाव 2024 के पहले एक मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है, यूपी की सियासत मे मजबूती से पाँव जमाने की कवायद मे पार्टी ने जिन चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी संगठन को आगे ले जाने के लिए दी है उसमे प्रमुख नाम संतकबीरनगर जिले के पुष्कर चौधरी है। उच्च शिक्षा प्राप्त पुष्कर चौधरी लम्बे अरसे से व्यापारियों के हक हकूक के लिए लड़ते चले आ रहें हैं, मौजूदा समय मे उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महांमत्री के रूप मे कार्य करते चले आ रहे पुष्कर चौधरी व्यापारियों के बीच गहरी पैठ रखते हैं इसलिए पार्टी ने उन्हे व्यापार मंच का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर उन्हे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने संगठन विस्तार करते हुए जहाँ पुष्कर चौधरी को व्यापार मंच का प्रदेश अध्यक्ष बनाया वहीं महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष के पद पर सुश्री दीपमाला कुशवाहा को, अंजनी पटेल को श्रमिक मंच, अहमद खान मंसूरी को अल्पसंख्यक मंच, सुरेंद्र मौर्य को विधि मंच, आरपी गौतम को सहकारिता मंच, डॉ महेश चौधरी जाट को चिकित्सा मंच, वंश नारायन सिंह रैकरी को किसान मंच, जबकि राम सिंह पटेल को शिक्षक मंच का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी मे मिले बड़े पद को लेकर व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हे सौंपी है उसपर खरा उतरने का वो पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे।