संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार उपलब्ध करा दी गयी है। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंक शाखाओं से संपर्क कर यथाशीघ्र प्रगति में सुधार करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति समयबद्ध सुनिश्चित करायें। आगामी 23, जनवरी को जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक पूँजी निवेश को आकर्षित करने की दिशा में प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब तक 39 इकाईयों का रू0 1014 करोड़ का इन्वेस्टमेन्ट हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिनका एम0ओ0यू0 कराया जा रहा है। इसी क्रम में बैठक में उपस्थित अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, संत कबीर नगर श्रवण अग्रहरि द्वारा अनुरोध किया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में व्यापारी बन्धुओं को भी जोड़ा जाये। बैठक में एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ संत कुमार, एलडीएम दिवाकर पाण्डेय, एक्सईएन विद्युत दिव्य रंजन, बबलू गुप्ता, अमित जैन, विनीत चढ्ढा, सुभाष शुक्ला, सहित अधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।