संतकबीरनगर – क्षेत्र पंचायत द्वारा सदर विकास खंड मीरगंज में बनाए जा रहे जा रहे अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद द्वारा निरीक्षण किया गया। जहाँ पर उन्होंने खुदाई व निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मजदूरों से भी बातचीत कर उनका हाल चाल लेते हुए उन्हे मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कार्य मे तेजी लाये जाने के निर्देश देते हुए समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने बताया कि अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस सरोवर को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके।