संतकबीरनगर। शुक्रवार को आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एग्जाम वारियर्स परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत पूरे भारतवर्ष के सभी जनपदों में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित है जिसमें प्रधानमंत्री 27 जनवरी को बच्चों द्वारा सीधा संवाद करेंगे इसी के तहत दिनांक 20 जनवरी को जनपद खलीलाबाद जिला मुख्यालय पर आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग किए कार्यक्रम के संयोजक अमर राय रहे तथा इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार 10 विशेष पुरस्कार 25 एक्सीडेंट पुरस्कार तथा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिले के प्रभारी डॉक्टर समीर सिंह, जिला अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, सांसद ई. प्रवीण निषाद, सदर के विधायक अंकुर राज तिवारी, धनघटा के विधायक गणेश चैहान, मेहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, जिला महामंत्री कौशलेश सिंह दीपू सहित सभी गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहें।