– गोरखपुर फ़ैजाबाद स्नातक चुनाव को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक सपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक जय चौबे के खलीलाबाद स्थित कैम्प कार्यालय पर आहूत हुई। जिसमे पार्टी से घोषित उम्मीदवार करुणाकान्त मौर्य की जीत के लिए सपाइयों ने हुंकार भरी। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव राजमन यादव ने किया जबकि इसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्य्क्ष गौहर अली खान ने किया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे चुनाव प्रभारी त्रिभुवन दत्त ( विधायक आलापुर अम्बेडकरनगर) व विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी मौजूद रहे। इस दौरान मंच से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं मे शुमार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद ने कहा कि माननीय जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में जनपद के नौ ब्लाक में प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं तमाम प्रभारियों के साथ जनसंपर्क करके इस चुनाव को हर हाल में जीत हासिल करने की कोशिस की जा रही है, स्नातक मतदाता व अन्य सभी भाजपा से परेशान हैं, अब हमारी एक कोशिश होनी चाहिए कि जो प्रभारी बने हैं लोग इस काम को पूरा करते हुए इस काम को पूरा करे। वहीं दिग्गज सपा नेता सुनील सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ललकारते हुए कहा कि मै किसी के बाप से नही डरता, बुल डोजर से डराने वाले के अभिमान पर वक्त आने पर मै बुल डोजर चलवाऊंगा। इस चुनाव को जीतना हम सबका मकसद है इसलिए खूब मेहनत कर इसे हर हाल मे जीतने की हम सब समाजवादी लोगों की सोंच है। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज हम सभी पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए स्नातक मतदाताओं के घर घर जाकर उनका मत पार्टी कंडिडेट के झोली मे गिराने का कार्य कर रहे हैँ, उन्होंने कहा कि भाजपा की अय्यारी को जनता भी समझ रही है और नौजवान भी समझ रहा है इसलिए इस बार वो सपा कंडिडेट को भारी बहुमत से जीत दिलवाने का मन बना चुका है। सभा को सम्बोधित करते हुए मेंहदावल के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी जयराम पांडेय ने कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए कहा कि कोई भी घर न छुटे जहाँ पर स्नातक मतदाता रहते है, स्नातको के हित की लड़ाई सर्वदा सपा ने लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी। जबकि पूर्व सदर विधायक जय चौबे मंच से सम्बोधन के दौरान आक्रामक मूड मे दिखे, सत्ता रूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना तो उन्होंने साधा ही साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला, सत्ता की मिशनरी का दुरपयोग कर सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस पर तो पूर्व विधायक जय चौबे तो बरसे ही साथ ही धर्म मजहब और जाति की राजनीति कर सत्ता हासिल करने का भाजपा पर आरोप मढ डाला। उन्होंने कहा कि ईडी, निर्वाचन आयोग आदि की कृपा से भाजपा की केंद्र सहित कई प्रदेशो मे राज्य है। विधानसभा चुनाव जब पार्टी के पक्ष में जा रहा था तब चुनाव दो घंटे के लिए रोक दिया गया, मतगणना रोक दी गई बाद में पता चला कि जो समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी 8000 वोटों से आगे था वो हार गया वहां प्रमाण पत्र भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को मिल गया। हम लोगो ने हमेशा संघर्ष किया, संयोग ठीक नही रहा है, हम सरकार नहीं बना पाए। आज हम सभी अपने प्रत्याशी की जीत तय करने को लेकर यहां इक्क्ठा हुए है, इस चुनाव को हर हाल मे जीतकर हम लोग आदरणीय अखिलेश जी को समर्पित करेंगे।