हर वक्त पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशां खड़ा करने वाले लोगों के मुंह पर किसी जोरदार तमाचे से कम नही है यूपी के संतकबीरनगर जिले की मेंहदावल पुलिस का एक ऐसा कार्य जिसे जान कर अब पुलिस की आलोचना करने वाले लोग भी उसकी प्रशंसा कर रहे है। क्राइम कंट्रोल के साथ पब्लिक के हर सुख दुख मे भागीदारी करने वाली स्थानीय पुलिस खासकर मौजूदा थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह के इस नए प्रयास की हर कोई तारीफ़ कर रहा है। गौरतलब हो कि अमूमन लोग पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के रूप में ही जानते हैं। कुछ लोगों की सोच पुलिस के लिए अच्छी भी नहीं है। लेकिन नवागत कप्तान के निर्देशन में मेहदावल पुलिस अब अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ ही क्षेत्र के गरीब निराश्रित बेसहारा लोगों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगा रही है। थाना अध्यक्ष मेहदावल रविंद्र सिंह जिनकी पहल की पर 23 जनवरी को थाना परिसर में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह की अनूठी पहल के मद्देनजर 23 जनवरी को थाना परिसर में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के आयोजन अवसर पर स्पेशलिस्ट नेत्र रोग डॉ पी पी दुबे के द्वारा लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि उक्त नेत्र परीक्षण शिविर पुलिसकर्मियों के साथ ही आम जनमानस के लिए भी आयोजित किया गया है। शिविर में लोग पहुंचकर निशुल्क आंखों का परीक्षण करा सकते हैं। थानाध्यक्ष की यह पहल क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की इस पहल से लोगों का नजरिया भी पुलिस के प्रति अब बदल रहा है।