संतकबीरनगर-एक दिवसीय इन्वेस्टर्स समिति का हुआ आयोजन
संतकबीरनगर। उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को जनपद स्तर पर एक दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रो० एवं उद्यमिता विकास केन्द्र/क्षेत्रीय प्रबन्धक, यू० पी० सीडा, गोरखपुर एवं उ0प्र0 इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन/उद्यमी संगठन/व्यापारी संगठन/ उद्यमीगण/ व्यापारीगण के सहयोग से मे० जान्हवी स्पीनर्स औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग स्थापना/निवेश व रोजगार को बढ़ावा दिये जाने से सम्बन्धित विभिन्न विभागों यथा उद्योग विभाग, पर्यटन, हैण्डलूम एवं टैक्सटाइल, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, श्रम विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, आई०टी०आई०, वाणिज्य कर विभाग, खादी ग्रामोद्योग आयोग तथा अन्य जनपद स्तरीय विभाग निवेशको विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रशस्त्री पत्र दिया गया। इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन ‘‘जान्हवी स्पीनर्स औद्योगिक क्षेत्र प्रा0लि0’’ में किया गया। मुख्य अतिथि/सांसद प्रवीण निषाद द्वारा इन्वेस्टर्स समिट को सम्बोधित करते हुये आये हुये सभी निवेशकों को अवगत कराया कि प्रदेश में निवेश का एक अच्छा माहौल बना है, इसी क्रम में जनपद में भी निवेश की असीम सम्भावनायें हैं, उन्होंने सभी भावी निवेशको को जनपद में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने जनपद संत कबीर नगर के औद्योगिक संगठनों/व्यापारी संगठनों/ उद्यमीगण/व्यापारीगण द्वारा इन्वेस्टर समिट में उपस्थित समस्त विशिष्ट अतिथियों एवं सभी आगन्तुको का धन्यवाद/आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि/विधायक सदर अंकुर राज तिवारी द्वारा इवेस्टर्स समिट के शुभ अवसर पर उपस्थित उद्यमियों एवं बैंकर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जनपद ही नही पूरे देश एवं प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट की चर्चा हो रही जो प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सकरात्मक सोच की देन है। आज इन्वेस्टर्स समिट में कुल 53 निवेशको द्वारा 1502 करोड़ का इन्टेंट फाइल भर कर निवेश हेतु प्रस्ताव दिया गया है। कार्यक्रम का संचालन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द पाठक तथा अध्यक्षता विनोद रूंगटा ने किया। इस अवसर पर उद्योग श्रम आयुक्त राजकुमार शर्मा, लीड बैंक मैनेजर दिवाकर पाण्डेय सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।