◆रक्तदान महादान, सभी को रक्तदान के लिए आना चाहिए आगे- माधवेन्द्र
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन्त कबीर नगर जनपद द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शशांक राय, सौरभ श्रीवास्तव, मारुति नन्दन पाठक, कृपाचार्य पाण्डेय, अम्बेश कृष्ण पाण्डेय, आनन्द प्रजापति, सहित अनेको लोगो ने मिलकर कुल 32 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि देश के लिये नेता जी सुभाष चंद्र बोस का त्याग एवम समर्पण प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणादायी है। उनके जयंती के अवसर पर उनके त्याग एवम समर्पण से प्रेरित होकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद सेवा आयाम के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनेको लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदान महादान है। आपका रक्त किसी की जान बचा सकता है। इसके लिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। जिला संगठन मंत्री संदीप स्वरूप ने कहा कि विद्यार्थी परिषद देश समाज एवम छात्रहितों के लिए निरंतर गतिमान रहने वाला संगठन है। खून के अभाव में समाज के किसी भी व्यक्ति की क्षति न हो इसके लिए अभाविप का भारी मात्रा में रक्तदान करने का प्रयास रहता है। प्रान्त खेल गतिविधि संयोजक मारुति नन्दन ने कहा कि एक निश्चित समयांतराल के बाद सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर नगर मंत्री कृपाचार्य पाण्डेय, जिला सहसंयोजक अम्बेश कृष्ण पाण्डेय, आनन्द प्रजापति, अरविंद चौधरी, विवेक चौधरी, राजीव राय, मानवेन्द्र सिंह, शिवचन्द प्रजापति, आकाश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।