पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया शिविर का उद्घाटन
50 मरीजों का हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण
मेहदावल। पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध व परस्पर संवाद कायम करने के लिए अधिकारी लगातार जोर दे रहे हैं। इसी क्रम में थाना अध्यक्ष मेहदावल ने एक अनूठा पहल कर आम जनमानस को चर्चा करने पर मजबूर कर दिया। थाना परिसर में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर आंख से पीड़ित मरीजों का निशुल्क परीक्षण कराने के साथ ही दवा भी मुफ्त दिलाई। शिविर का उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया वहीं कस्बे के लोगों ने थानाध्यक्ष के पहल की जमकर सराहना करते नजर आए। खाने के इतिहास में वर्तमान थाना अध्यक्ष की एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर एक नई मिसाल कायम कर रही है। जिसकी लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। इस पहल के बाद पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया जहां बदलेगा वहीं पुलिस व जनता के बीच रिलेशन को मजबूती मिलेगी।
मेहदावल थाना परिसर में एक एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर प्रेम प्रकाश दुबे के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के करीब 50 मरीजों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। आवश्यकता अनुसार उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी गई। थाना अध्यक्ष की पहल पर आयोजित यह निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार यादव ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों को कंट्रोल करने के साथ ही थाना क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की भी फिक्र कर रही है। निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर स्थानीय लोगों के लिए आयोजित किया गया है। पुलिस की यह पहल भविष्य में नया आयाम तय करेगी। इस दौरान थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह एसआई लालजी यादव ओम प्रकाश यादव संजीव यादव अखिलेश पांडे शुभम सिंह अमित सिंह रत्नेश सिंह नवतेज सिंह नूरुद्दीन राम सजीवन विजय चौधरी अजमल आलम खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।