संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के कुशल निर्देशन में विकास भवन परिसर के डी0पी0आर0सी0 हॉल में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डीएम, एसपी व सीडीओ संत कुमार ने विभिन्न विभागों व स्वंय सहायता समूह द्वारा उनके उत्पादों/योजनाओं से सम्बंधित लगाये गये प्रदर्शनी/स्टॉल का अवलोकन करते हुए आवश्यक मार्ग दर्शन दिया। उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा लगाये गये स्टाल का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए महिलाओं एवं बच्चों का अन्नप्रासन व गोद भराई की गयी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की भव्यता पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, उत्तर प्रदेश अपने आप में बृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर पर ही बेहतर करने का प्रयास करना है तभी हमारा प्रदेश विकास की नई उचाईयों को छूयेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जनपद एवं प्रदेश के चैमुखी विकास में अपना बेहतर योगदान देने की अपील भी किया। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पूरे विश्व में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को श्रेष्ठतम तथा अनुकरणीय बताते हुए तथा उत्तर प्रदेश की प्रगति एवं यहां के लोगो में आपसी भाईचारा, अमन-चैन एवं सौहार्द के भावना की सराहना किया।