सभी तैयारियाँ पूरी : MD डॉ उदय देंगे तिरंगे को सलामी
सूर्या एकेडमी मे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम : बच्चे बांधेंगे शमा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ उदय ने दी सभी को बधाई व शुभकामनाएं
संतकबीरनगर – जिला मुख्यालय से लगायत ग्रामीण आँचल और पड़ोसी जनपद बस्ती मे स्थित सूर्या ग्रुप के सभी शैक्षणिक संस्थाओं मे कल बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस को भव्य रूप से मनाये जाने की सभी तैयारियां मुक़्क़मल कर ली गयी है। जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी से लगायत जीपी एस बालिका इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पंडित सूर्य नारायण इंटर कॉलेज, शुभी देवी महिला डिग्री कॉलेज, लॉ कॉलेज और सूर्या हॉस्पिटल मे ध्वजरोहन कर प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी तिरंगे को सलामी देंगे। इस दौरान लोग सामूहिक रूप से राष्ट्रगान के पश्चात वीर सपूतो को याद कर उन्हे नमन करेंगे। इसके पश्चात प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी दक्षिणांचल मे स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों पंडित अम्बिका प्रताप नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज डुमरी, पंडित अखंड प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन मैनसिर, डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी कलेक ऑफ एजुकेशन विश्वनाथपुर, श्रीमती चंद्रावती देवी महिला पीजी कॉलेज तामेश्वरनाथ, पंडित अम्बिका प्रताप नारायण महिला पीजी व इंटर कॉलेज डुमरी, एस आर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर, पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी व इंटर कॉलेज नाथनगर, बाबा पर्वत नाथ पीजी व इंटर कॉलेज पर्वतवा मे ध्वजारोहन कर तिरेंगे को सलामी देने के बाद मीरगंज स्थित सूर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पूर्वांचल डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज मुंडेरवा, राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती आदि संस्थाओं मे ध्वजरोहन कर तिरेंगे को सलामी देंगे। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर जिला मुख्यालय स्थित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी मे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी है। एकेडमी मे आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छात्र छात्राएं सरस्वती व गणेश वंदना के साथ आये हुए अतिथि के सम्मान मे स्वागत गीत के अलावा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति करेंगी। इस दौरान समाजिक कुरीतियों को लेकर बच्चे नाटक की भी प्रस्तुति करेंगे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ उदय ने सभी को दी शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी खुद के तमाम शैक्षणिक संस्थानों मे नियुक्त कर्मियों, शिक्षक – शिक्षिकाओं, पढ़ने वाले तमाम छात्र छात्रावों और उनके अभिभावकों समेत समस्त जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश मे उन्होंने कहा कि कल का दिन देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापुरूषों को याद करने का दिन है, जिनकी बदौलत हमें आजादी हासिल हुई है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र का महापर्व है। आज ही के दिन देश का संविधान लागू हुआ। हमारे महान नेताओं के त्याग और बलिदान से देश को जो आजादी मिली, हमें जो संविधान मिला और जो लोकतंत्र का वरदान मिला है, वह लगातार मजबूत हो।