संतकबीरनगर। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं ने समय के अनुसार कलेक्ट्रेट सभागार व एनआईसी को व कलेक्ट्रेट सभागार को हाईटेक करते हुए नये रूप में सुन्दरीकरण के साथ बदलाव करते हुए सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों को उपहार स्वरूप नये रूप में कलेक्ट्रेट सभागार व एनआईसी रूम प्रदान किया है जिसका उद्घाटन आयुक्त बस्ती मण्डल ने किया। मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को नये कलेवर एवं आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चरों से सुव्यवस्थित पुर्ननिर्मित कलेक्ट्रेट सभागार एवं एन0आई0सी0 वीडियों कॅाफ्रेंसिंग रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहें। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती ने कलेक्ट्रेट सभागार एवं वीडियों कॅांफ्रेसिंग रूम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के प्रयासों की सराहना किया तथा कहा कि वर्तमान परिवेश में बैठक स्थल/सभागार अथवा ऑफिस का आधुनिक उपकरणों एवं सुविधाओं से युक्त होना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने अप-टू-डेट कॉफ्रेसिंग हॉल एवं सभागार को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। उद्घाटन अवसर पर एडीएम न्यायिक अभय कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।