संतकबीरनगर– शासन की स्थांतरण नीति के तहत जनपद बलरामपुर के लिए जिले से स्थानांतरित किये गये मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अमित सिंह का स्थानांत्रण रद्द करते हुए शासन ने उन्हे पुनः संतकबीरनगर जिले के जिला अस्पताल मे स्थानांतरित कर दिया है। गरीबो यतीमों के प्रति हमदर्दी रखने वाले डॉ अमित सिंह के स्थानांतरण रद्द होने की सूचना पर लोगो ने खुशी जाहिर की है। जिला अस्पताल मे सेवा के दौरान तत्कालीन डीएम रवीश कुमार के नाना जी(उम्र- 90 वर्ष) के घुटने का सफल प्रत्यारोपण के साथ कई क्रिटिकल ऑपरेशन को अंजाम देकर वृद्धजनों को अपने पैरो पर खड़ा करने वाले डॉ अमित सिंह ने जब चार्ज ग्रहण किया तब बड़ी संख्या मे लोगों ने उन्हे बधाई देते हुए कहा कि जिला अस्पताल को जिस योग्य चिकित्स्क की कमी खल रही थी वो आज पूरा हो गयी। लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर मिले बधाई और शुभ कामनाओं के प्रति आभार जताते हुए आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अमित सिंह ने कहा कि मेरे जीवन का बस यही सार है कि मै जितना ज्यादे से ज्यादे गरीबो जरूरतमंद लोगो की मदद कर पाऊं। नर सेवा को ही नारायण सेवा मानकर चलने वाले डॉ अमित सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल मे हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है,आयुष्मान कार्ड धारी लोगों का जहाँ मुफ्त इलाज हो रहा है वहीं जिनके पास ऐसी सुविधा नही है उनका भी इलाज हर सम्भव तरीके से निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।