संतकबीरनगर– अपने स्थापना के बाद से ही #सूर्याइंटरनेशनलएकेडमी ने रूरल और अर्बन एरिया के बच्चों में शिक्षा के प्रति लगन पैदा कर अभिभावकों का जो विश्वास जीता है उसका आज यह नतीजा देखने को मिल रहा है कि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर छात्र छात्रावों के साथ अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद 22 फ़रवरी 2023 को लिखित परीक्षा होगी जिसमे उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का एकेडमी मे दाखिला होगा।
#लगातार 10 सालों से अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उनके पाल्यों का भविष्य उज्ज्वल कर रहे सूर्या स्कूल में पढ़ने का सपना हर एक स्कूली छात्र का होता है, क्योंकि वहां की पढ़ाई, सिस्टम और अनुशासन स्टूडेंट्स के साथ पैरेंट्स को भी पसंद आता तो। तभी तो इस स्कूल में प्रवेश के लिए सबकी ख्वाइश होती है। एकेडमी की शिक्षा व्यवस्था कैसी है ? इस बात को जानने के लिए हमारी टीम ने एकेडमी मे पढ़ने वाले मासूम बच्चे से पहले बात की जिसमे मासूम शिवांस नाम के क्लास फर्स्ट मे पढ़ने वाले बच्चे ने बताया कि यहाँ की अच्छी पढ़ाई देखकर ही उसके माता पिता ने उसका नाम इस एकेडमी मे लिखवाया है। वहीं क्लास नाइंथ मे पढ़ने वाले आदित्य पटेल ने बताया कि सूर्या एकेडमी मे वो 2012 से पढ़ रहा है, आदित्य पटेल ने जानकारी दी कि यहाँ पर सभी टीचर अच्छे हैं, यहाँ का वातावरण भी बहुत अच्छा है। एकेडमी द्वारा समय समय पर पढ़ाई के साथ जो अन्य एक्टिवीज कराये जाते है उससे हम सबको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वहीं क्लास आठ मे पढ़ने वाली निशा पांडेय ने एकेडमी के टीचरों और लाइब्रेरी को बेहतर बताते हुए कहा कि सूर्या एकेडमी जैसी शिक्षा कहीं और नही मिल सकती।