संतकबीरनगर जिले के हरिहरपुर कस्बे मे पहुंचे सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन व जिले के सर्वाधिक चर्चित सख्शियत समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का लोगों ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। दरअसल डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी हरिहरपुर कस्बे मे स्थित श्री लक्ष्मी जनरल स्टोर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहाँ उनके आगमन की खबर पर मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक की अगुआई मे उनका जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। आपको बता दें कि हरिहरपुर में डा उदय के बेहद करीबी ब्रम्हानंद पांडेय ने श्री लक्ष्मी जनरल स्टोर के नाम से एक प्रतिष्ठान स्थापित किया है। जिसका आज वैदिक मंत्रोचारण के बीच डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दुकान मालिक को प्रोत्साहन/शगुन के रूप मे ₹ 11 हजार की सहयोग राशि देते हुए व्यवसाय को मन लगाकर आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित किया। इस दौरान समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि व्यवसाय को यदि मन लगाकर किया जाय तो निश्चित रूप से दिन दूनी रात चौगुनी सफलता मिलती है, कस्बे की आबादी के हिसाब से यदि जरूरत के हर सामान यहाँ उपलब्ध होंगे तो लोगों को शहर की तरफ नही जाना पड़ेगा। लोग स्थानीय स्तर पर यहीं पर खरीदारी कर लेंगे जिससे जहाँ उनके समय मे बचत होगा वहीं दुकानदार को भी मुनाफा होगा। उन्होंने कहा कि इंसान अपने दृढ़ संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा से छोटे व्यवसाय को बड़ा स्वरूप प्रदान कर सकता है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र यादव, पूर्व प्रत्याशी राजपाल यादव, पवन यादव, विवेक यादव, शंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।