रजिस्ट्रेशन और एडमिशन के संबंध में सही क्रियान्वयन हेतु दिया निर्देश
नए सत्र की क्लासेज के बेहतर संचालन के लिए सभी जिम्मेदारों को दिया जरूरी टिप्स
22 मार्च को होने वाले द्वितीय प्रवेश परीक्षा की डॉ उदय ने की समीक्षा
11वीं में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को जल्द टैब वितरण का दिया निर्देश
संत कबीर नगर
संतकबीरनगर जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में आज एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी के नेतृत्व में मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव और वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एमडी डॉ उदय ने एकेडमी की प्रगति, रजिस्ट्रेशन और एडमिशन को लेकर प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव से जरूरी जानकारी मांगी। जिसपर प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने आगामी होने वाले प्रवेश परीक्षा और नए सत्र में रजिस्ट्रेशन सहित अप्रैल में होने वाले नए सत्र के कक्षाओं की शुरुआत को लेकर एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने अपने एमडी डॉक्टर उदय को जानकारी देते हुए बताया की कि प्रथम प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के बाद अब 22 मार्च को होने वाली परीक्षा की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। बैठक के दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के तहत प्रिंसिपल ने एमडी डॉक्टर उदय को जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में नए सत्र की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इस अवसर पर एमडी डॉ उदय ने कहा कि सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी लगातार शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है। बोर्ड परीक्षा में भी सूर्या का दबदबा लगातार बना हुआ है। उन्होंने नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ज्ञात हो कि में होली पर्व के मद्देनजर 6 मार्च को होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है जिसको लेकर एकेडमी प्रबंध तंत्र द्वारा लगातार सारी तैयारियां की जा रही है।