संतकबीरनगर-अभाविप जिला समिति की बैठक हुई सम्पन्न
◆व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है विद्यार्थी परिषद-हरिदेव
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्षप्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री हरिदेव जी के प्रवास के क्रम में अभाविप सन्त कबीर नगर जनपद में जिला समिति एवम खलीलाबाद नगर की परिचयात्मक बैठक खलीलाबाद स्टेशन रोड पर स्थित एक कोचिंग संस्थान में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला समिति में आगामी कार्यक्रमो की योजना रचना बनाई गई तथा नगरों के कार्यकर्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अभाविप गोरक्षप्रान्त के प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही अनवरत देश, समाज एवम छात्र हितों के लिए सदैव गतिमान रहने वाला संगठन है। विद्यार्थी परिषद अपने विभिन्न आयामो के माध्यम से समाज के प्रत्येक क्षेत्र के लोगो तक पहुचने का कार्य किया है साथ ही विद्यार्थियों के अंतर्निहित शक्तियों को जागृत करने वाला संगठन है। विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सम्मलित रूप से संगठन के विविध गतिविधयों को और अधिक मजबूती देने का कार्य करना चाहिए। यह स्थापना का अमृत काल खंड है। जिसमे हम सबको और अधिक ऊर्जा के साथ राष्ट्र पुनर्निर्माण में लगने की आवश्यकता है। बैठक में उपस्थित विभाग संगठन मंत्री शिवानन्द पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का एक एक कार्यकर्ता अत्यंत महत्वपूर्ण है। वह सम्मलित सहयोग के द्वारा समाज मे नवीन परिवर्तन हेतु सदैव तत्पर रहता है। इस अवसर पर प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी, जिला संयोजक आकाश गौरव, जिला संगठन मंत्री संदीप स्वरूप, जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्रा, नगर मंत्री कृपाचार्य पाण्डेय, अम्बेश कृष्ण पाण्डेय, मानवेन्द्र सिंह, रौनक सिंह, मोनू, रितेश श्रीवास्तव, अथर्व श्रीवास्तव, रवि शंकर सिंह, अर्चना चौरसिया, सक्षम सिंह, कृष्णा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।