संतकबीरनगर-पेंशनर्स की समस्या की समाधान के लिए मंडलायुक्त कार्यालय में 14 मार्च को आयोजित होगी पेंशन अदालत
संतकबीरनगर। बस्ती मण्डल बस्ती के सेवानिवृत्त पेंशनरो की समस्याओं एवं उनके कार्यालयाध्यक्षों के यहाॅ उत्पन्न समस्याओ के समाधान के लिए मण्डलायुक्त, बस्ती की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में वित्तीय वर्ष 2022-23 की द्वितीय पेंशन अदालत का आयोजन आगामी 14, मार्च, 2023 को किया गया है। बस्ती मण्डल के समस्त राजकीय कार्यालयों के सेवानिवृत्त श्रेणी दो तक के राजपत्रित अधिकारियों तथा अन्य शासकीय सेवको तथा मृत शासकीय सेवको के परिवारों जिन्हे अपने सेवानिवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित समस्याओं हो वे वाद/प्रत्यावेदन निर्धारित प्रारूप पर अपर निदेशक, कोषागार एवं पेशन, बस्ती मण्डल बस्ती कार्यालय से प्राप्त कर गत 10, फरवरी, 2023 तक संयोजक पेंशन अदालत/अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन बस्ती मण्डल, बस्ती स्थान शास्त्री चैक, बस्ती के कार्यालय में जमा कर दें तथा प्रत्यावेदन की एक प्रति अपने स्तर से भी सम्बन्धित कार्यालध्यक्ष/विभागाध्यक्ष को प्रेषित कर दें जिससे उन प्रत्यावेदनो के सापेक्ष सम्बन्धित कार्यालयध्यक्ष/विभागाध्यक्ष से अनुपालन आख्या प्राप्त कर पेंशन अदालत में प्रस्तुत लंबित प्रकरणो/शिकायतों का निस्तारण कराया जा सके। इस अदालत में केवल राजकीय सेवाको के पेंशन/पारिवारिक/उपदान/राशिकरण एवं अन्य सम्बन्धित नियमों की सीमा में रहते हुए विचाराधीन प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त जैसे नगर निगम, जिला परिषद, जल निगम आदि से सेवानिवृत्त शासकीय सेवाको के लंबित प्रकरणो पर इस पेंशन अदालत में विचार नही किया जाएगा। गत 01, दिसम्बर, 2011 से पूर्व सेवानिवृत्त शासकीय सेवको के लंबित प्रकरणों पर इस कार्यालय में विचार नही किया जा सकेगा क्योंकि वे मंडलायुक्त गोरखपुर के कार्यक्षेत्र के अधीन है।