संतकबीरनगर-कबीर स्थली पहुंचे SBI के मुख्य महाप्रबंधक,चढ़ाई चादर
संतकबीरनगर-भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश शरद चांडक ने सोमवार को भ्रमण के दौरान जनपद के कबीर स्थली मगहर में पहुॅचकर मांथा टेका तथा कबीर स्थली पर चद्दर चढ़ाकर कबीर धुनी भजन को सुने। उनके आगमन पर कबीर चैरा महन्त विचार दास सहित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक एवं बैंक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ उनकी पत्नी भी उपस्थित रही। सीजीएम शरद चांडक ने दर्शनोपरान्त पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपील किया। उन्होंने कबीर चैरा पर वाटर कूलर प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने 44 लाभार्थियों में मुद्रा लोन दिया। श्री चांडक ने उदय इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी, खलीलाबाद को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लक्ष्य से 101 वृक्ष, वृक्षारोपण के लिए प्रदान किए गए। श्रीमती अंजू चांडक, अध्यक्षा, भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब, लखनऊ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एसबीआई द्वारा विभिन्न सरकारी ऋण योजनओं के तहत 44 लाभार्थियों को 3.46 करोड रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक यादव तथा मुख्य प्रबंधक (सेल्स) रूप सहाय अनुरागी द्वारा प्रदान किये गए। इस अवसर पर जिला आयुक्त (जिला उद्योग केंद्र) आर० के० शर्मा, एनआरएलएम के डीएमएम मनोज कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (क्रेडिट) राकेश पाण्डेय, मुख्य प्रबंधक (परिचालन) भानु प्रकाश मिश्र, मुख्य प्रबंधक (आरएसीसी) प्रवीन कुमार, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) अर्पण कुमार, भारतीय स्टेट बैंक मगहर शाखा प्रबंधक श्रीमती शुभ्रा पांडेय, जिला अग्रणी बैंक प्रबधक दिवाकर पाण्डेय एवं अन्य अधिकारीगण वेदप्रकाश यादव, श्रीमती नीमा गुप्ता, शरद श्रीवास्तव, गजेन्द्र प्रताप, अमित श्रीवास्तव तथा जिला इंडस्ट्रीज एसोसिएसन के अध्यक्ष अरविन्द पाठक भी उपस्थित रहे।