संतकबीरनगर-योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की करते रहें मानीटरिंग-डीएम.
संतकबीरनगर-अधिकारीगण अनिवार्य रूप से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की मॉनीटरिंग करते रहें। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकतानुसार स्थलीय निरीक्षण/भ्रमण किया जाए और किसी भी स्तर पर समस्या अथवा असंतोष की स्थिति में विभागीय समन्वयता स्थापित करते हुए ससमय उसका निस्तारण करा दिया जाए। उक्त आशय का निर्देश जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो, निर्माण कार्यो, लाभार्थीपरक योजनाओं, स्वास्थ्य कार्यक्रमों आदि के मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिया। समीक्षा बैठक में अधूरे निर्माण कार्यो को गुणवत्तापरक ढंग से ससमय पूर्ण कराने का निर्देश सम्बंधित विभागों/कार्यदायी संस्थाओं को देते हुए जिलाधिकारी संदीप कुमार ने निर्माण कार्यो के दौरान किसी भी स्तर पर आ रही समस्या के बारे में पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करते हुए उसके अविलम्ब निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से आच्छादित किये जाने की दिशा में गुणात्मक तेजी लाते हुए तत्काल गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश सभी खण्ड विकास अधिकारियों व सम्बंधित एम0ओ0वाई0सी0 को दिये। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा जीशान रिजवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, पी0डी0 संजय नायक, डिप्टी सीएमओ0 डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी, उप कृषि निदेशक लोकन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव सहित जनपद के अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।