संतकबीरनगर-भारी मात्रा में लहन,17शराब की भट्ठियां एवं लीटर कच्ची शराब को किया नष्ट
संतकबीरनगर-पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी त्योहार होली को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी धनघटा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में धनघटा पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत मांझा क्षेत्र बिड़हरघाट में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान 35 क्विंटल लहन, 17 अदद भट्ठी व 100 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपरकणों को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में भय का महौल व्याप्त है, जिससे कि अवैध कच्ची शराब बनने व विक्रय पर रोग लग सकेगी। पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने हेतु अवैध शराब काराबारियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में धनघटा पुलिस ने सोमवार को ग्राम सोनाड़ी के पास से 62 शीशी अवैध देशी शराब को बरामद करते हुए अभियुक्त राजबलि पुत्र मिनकू निवासी हैंसर बाजार थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम का विवरण प्रभारी चैकी बिड़हरघाट उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र यादव, उ0नि0 श्री गामा यादव, का0 रोशन मणि, कां0 दीपक खरवार, कां0 प्रमोद शर्मा, कां0 राजन खरवार, कां0 शैलेश कुमार, कां0 अनूप कुमार शर्मा, कां0 मुकेश कुमार पाल शामिल
रहे।