संतकबीरनगर-अखिल भारतीय महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन, पूर्व नपा अध्यक्ष “जगत”चुने गए मूर्खाधिराज
संतकबीरनगर-स्थानीय उपनगर के आजाद चौक के पास स्थिति श्री समय जी महारानी के धर्मशाला प्रांगड़ में शिव कुमार गुप्त के आयोजकत्व में सम्पन्न अखिल भारतीय महामुर्ख सम्मेलन में वर्ष 2024 तक स्थानीय नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष जगत जायसवाल को मुर्खाधिराज अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। महामुख सम्मेलन कार्य समिति की पहली बैठक गोला बाजार स्थिति निरंजन लोहिया के नेटवर्क कार्यालय पर पहली अप्रैल को आहूत की गयी है। अ0भा0 महामुर्ख सम्मेलन का प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति एवं विमुक्त जातियों की संयुक्त समिति के सभापति/मुख्य अतिथि विधायक श्रीराम चैहान ने कहा कि आपसी सौहार्द्र को मजबूत करने वाले ‘‘होली महोत्सव’’ असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हिन्दू पंचाग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को गनाया जाने वाला, हिन्दुस्तान का प्रमुख त्योहार है। भारतीय मूल के नागरिक दुनिया के हर देश में ‘‘होली महोत्सव’’ को खूब झूम के मानते है। कार्यक्रम को पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र, राजकुमार गुप्त, न0पां0 निवर्तमान अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, पूर्व अध्यक्ष जगत जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ताओं में सत्यनारायण सिंह, शिवा जी गुप्ता, रामदरस मौर्य, पूर्व जे0ई0 प्रहलाद वर्मा, अमरनाथ रूंगटा, ओम प्रकाश साहूॅ, श्याम जी अग्रहरि आदि लोग उपस्थिति रहकर सम्मेलन की शोभा बढ़ाया और नव निर्वाचित अध्यक्ष जगत जायसवाल को बधाई दिया। कार्यक्रम को संगीत के माध्यम से चार चाॅद लगाने वाले दूरदर्शन सिंगर एवं हारमोनियम वादक नवी करीम, हारमोनियम वादक रब्बुल करीम, तबला वादक गौरीशंकर के साज बाज के साथ गीत के बोल एैसोचटक रंग डालो-मोरी चुनरी पर लग गयो दाग……….चर्चित रहा। सम्मेलन से जुड़े रहे सदस्यों को कार्यक्रम के अन्त में रिक्सा चालक चूनियनन के अध्यक्ष श्याम अग्रहरि के शोक प्रस्ताव पर पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव, राम मिलन शुक्ल और कैलाश छापड़िया दो मिनट मौन रह कर श्रद्वांजलि अर्पित किया गया।