संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2022-23 का जारी हुआ वार्षिक परीक्षा परिणाम तथा रैंकर्स विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधतंत्र ने टैब, साइकिल और घड़ी प्रदान कर किया पुरस्कृत। शिक्षा व्यक्ति के मस्तिष्क को उच्च स्तर तक विकसित करने का कार्य करती है और शिक्षा का उच्च स्तर सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से मनुष्य का महत्वपूर्ण पहचान बनाने में मदद करता है। पुरस्कार विद्यार्थियो के मनोबल को न केवल बढ़ाता है बल्कि आगे सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करता है इस विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और बच्चों को शिक्षा से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे उनका चतुर्दिक विकास हो सके-डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी (प्रबंध निदेशक) विद्यालय ही वह स्थान है जहां से बच्चों को जिंदगी में सफल व्यक्ति बनने के गुणों के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है तथा शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और कलेक्टर जैसे पद भविष्य में प्राप्त करते हैं। इन सभी पदों पर व्यक्ति का शिक्षित होना अतिआवश्यक होता है- श्रीमती सविता चतुर्वेदी (प्रबंध निदेशिका) सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। विद्यालय में कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा 9वीं एवं 11वीं तक के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम अभिभावकों को दिखाकर रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया गया तथा रैंकर्स विद्यार्थियों को टैब, साइकिल और घड़ी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अपने पाल्यों के परीक्षा परिणाम देखकर अभिभावक बहुत ही हर्षित दिखे और विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकगणों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन एवं यहां उपलब्ध सुविधाओं को देखकर कहा कि इस विद्यालय में शैक्षिक ज्ञानोपार्जन के लिए के लिए स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला एवं अनेक सुविधाएं हैं और समय-समय पर परीक्षाएं, खेलकूद, विज्ञान प्रदर्शनी, भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता अन्य शैक्षिक कार्यक्रम होते रहने से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं का मानसिक व शारीरिक विकास होता है।अभिभावकों ने इस बेहतर समर्पण के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंधतंत्र और अनुशासन की जमकर तारीफ की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के मस्तिष्क को उच्च स्तर तक विकसित करने का कार्य करती है और शिक्षा का उच्च स्तर सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से मनुष्य का महत्वपूर्ण पहचान बनाने में मदद करता है। इस विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और बच्चों को शिक्षा से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे उनका चतुर्दिक विकास हो सके। इसी क्रम में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय ही वह स्थान है जहां से बच्चों को जिंदगी में सफल व्यक्ति बनने के गुणों के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है तथा शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और कलेक्टर जैसे पद भविष्य में प्राप्त करते हैं। इन सभी पदों पर व्यक्ति का शिक्षित होना अतिआवश्यक होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 99ः अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम से प्रफुल्लित दिखे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री शरद त्रिपाठी एवं वरिष्ठ शिक्षक सर्वश्री नितेश द्विवेदी, अष्टभुजा त्रिपाठी, राकेश चौधरी, बलराम उपाध्याय, आशुतोष पाण्डेय एवं शिक्षिका तपस्या रानी सिंह, अर्चना सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, बबीता त्रिपाठी, अर्चना त्रिपाठी, पलक श्रीवास्तव, पल्लवी त्रिपाठी इत्यादि लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान रहा।