संतकबीरनगर– जिले के बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यूपी में राम राज्य की स्थापना करने वाले परम पूज्य आदरणीय योगी जी महाराज के नेतृत्व में आज उत्तरप्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छूते हुए उत्तम प्रदेश बनने की राह पर है। पिछली सरकार से लगायत इस सरकार के एक साल के सफर को सफल करार देते हुए उन्होंने कहा कि आज विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है। प्रदेश की सत्ता वर्ष २०१७ में संभालते ही योगी जी महाराज ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आर्थिक दशा बदलने के साथ अपराधियों पर बुलडोजर रूपी जो हंटर चलाया आज उसी की देन है कि प्रदेश अपराधियों से मुक्त होकर विकास की नई गाथा लिख रहा है। भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि परमपूज्य महाराज जी की पिछले पांच और अब एक साल यानी कुल ०६ साल का कार्य कई उपलब्धियों भरा रहा। प्रदेश में राम राज्य स्थापित हुआ, गरीबों को , महिलाओं को उनका हक मिला, अपराधी प्रदेश छोड़कर पलायन कर गए, कई अपराधी जेल की सलांखो के पीछे जिंदगी गुजार रहे है। उन्होंने कहा कि गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक संपदा व संसाधन संपन्न होने के बावजूद उ०प्र० लम्बे समय तक अदूरदर्शी नेतृत्व के कारण अव्यवस्था एवं अराजकता का शिकार रहा है। पिछले शासन-प्रशासन में माफिया, अराजक और भ्रष्ट तत्वों का बोलबाला होने के कारण किसान, युवा, उद्यमी सहित समाज का हर वर्ग परेशान था। प्रदेश की आर्थिक स्थिति जर्जर थी लेकिन वर्ष २०१७ के विधान सभा चुनावों में अभूतपूर्व जनादेश के फलस्वरूप देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की सेवा के लिए योगी आदित्यनाथ पर भरोसा किया है। उन्होंने प्रदेश में न केवल कानून का राज एवं अमन-चैन कायम किया बल्कि जर्जर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर विकास के मार्ग को भी प्रशस्त किया।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की पहचान बीमारू व पिछड़े राज्य की नहीं बल्कि अग्रणी राज्य के रूप में हो रही है। देश-दुनिया के निवेशकों को उत्तर प्रदेश अपने बेहतर इन्फास्ट्रक्चर, पारदर्शी नीतियों और अपार सहूलियतों की वजह से आकर्षित कर रहा है। औद्योगिक घराने यहाँ अपने निवेश को सुरक्षित मानकर उत्साहपूर्वक निवेश कर रहे हैं।