02 अप्रैल को होगी रजिस्ट्रेशन कराए छात्र छात्राओं की परीक्षा……
अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएंगी सूर्या की कक्षाएं…….
संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित बहु प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में प्रवेश पाने की तमन्ना हर बच्चे की होती है। बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के साथ छात्र छात्राओं में संस्कार विकसित करने के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए पिछले 10 वर्षों से अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहने वाले सूर्या एकेडमी प्रबंध तंत्र अपने योग्य शिक्षक शिक्षिकाओं के बल पर अभिभावकों का विश्वास जीतने में कामयाब हुआ है जिसके चलते अभिभावक भी अपने पाल्यो का दाखिला सूर्या एकेडमी में ही कराना चाहते हैं। बच्चों की शिक्षा बेहतर मिले इसके लिए अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन यहीं कराना चाहते है। डोर टू डोर वाहन सुविधा के साथ एकेडमी में तमाम फैसिलिटी अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत के समान है। एकेडमी में मौजूदा समय में तीसरे बैच में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य जोरों पर है, एकेडमी में एडमिशन को लालायित बच्चों और उनके माता पिता और गार्जियन की रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जुटी भीड़ एकेडमी की विश्वसनीयता के प्रमाण के लिए काफी है। आपको बता दें कि गत दिनों आयोजित हुई परीक्षाओं में जहां इंट्रेस परीक्षा के थ्रू सैकड़ों बच्चों ने अपना दाखिला कराया वहीं इन दिनों रजिस्ट्रेशन करा रहे छात्र छात्राएं आगामी 02 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा देने के लिए एकेडमी पहुंचेंगे। परीक्षा का समय निर्धारित करते हुए प्रबंध तंत्र ने सत्यमेव टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि 02 अप्रैल को सुबह 09 बजे से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है, रजिस्ट्रेशन करवाने वाले बच्चे समय पर पहुंच कर परीक्षा में भाग ले सकेंगे। वहीं प्रबंधन ने ये भी जानकारी दी कि एकेडमी के नए सत्र की कक्षाएं अप्रैल के प्रथम सप्ताह की 04 तारीख से शुरू होंगी।