Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
संतकबीरनगर-आई.टी.आई.भुजैनी‌ में मारूति सुजुकी कंपनी ने‌ लगाया प्लेसमेंट कैंप_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह
संतकबीरनगर- एल एम सिद्धार्थ प्राइवेट आई टी आई भुजैनी में प्रबंधक आलोक कुमार मोर्य एवं प्रधानाचार्य अनुप कुमार गोड़ के प्रयासों से हर साल की तरह इस साल भी एक बार पुनः शुक्रवार को मारूति सुजुकी कम्पनी के द्वारा प्लेस्मेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 115 छात्र प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 56 छात्रों का चयन विभिन्न पदों पर कंपनी ने किया है। वहीं आई टी आई के प्रबंधक आलोक कुमार मोर्य एवं प्रधानाचार्य अनुप कुमार गोड़ ‌ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्लेसमेंट कैंप सुजुकी मोटर्स कम्पनी के द्वारा लगाया गया था। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने हेतु कुल 115 छात्र उपस्थित हुए। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के उपरांत 56 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया गया जिसके बाद चयनित छात्रों को प्रबंधक आलोक कुमार मोर्य एवं प्रधानाचार्य अनुप कुमार गोड़ ने प्लेसमेंट कैंप में चयनित होने का प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने बताया कि चयनित छात्रों का प्रशिक्षण गुजरात में होगा। इस दौरान प्रबंधक आलोक कुमार मोर्य,प्रधानाचार्य अनुप कुमार गोड़, विजयपाल यादव,सुधाकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

 संतकबीरनगर-आई.टी.आई.भुजैनी‌ में मारूति सुजुकी कंपनी ने‌ लगाया प्लेसमेंट कैंप_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह 

संतकबीरनगर-आई.टी.आई.भुजैनी‌ में मारूति सुजुकी कंपनी ने‌ लगाया प्लेसमेंट कैंप_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह

संतकबीरनगर- एल एम सिद्धार्थ प्राइवेट आई टी आई भुजैनी में प्रबंधक आलोक कुमार मोर्य एवं प्रधानाचार्य अनुप कुमार गोड़ के प्रयासों से हर साल की तरह इस साल भी एक बार पुनः शुक्रवार को मारूति सुजुकी कम्पनी के द्वारा प्लेस्मेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 115 छात्र प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 56 छात्रों का चयन विभिन्न पदों पर कंपनी ने किया है। वहीं आई टी आई के प्रबंधक आलोक कुमार मोर्य एवं प्रधानाचार्य अनुप कुमार गोड़ ‌ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्लेसमेंट कैंप सुजुकी मोटर्स कम्पनी के द्वारा लगाया गया था। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने हेतु कुल 115 छात्र उपस्थित हुए। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के उपरांत 56 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया गया जिसके बाद चयनित छात्रों को प्रबंधक आलोक कुमार मोर्य एवं प्रधानाचार्य अनुप कुमार गोड़ ने प्लेसमेंट कैंप में चयनित होने का प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने बताया कि चयनित छात्रों का प्रशिक्षण गुजरात में होगा। इस दौरान प्रबंधक आलोक कुमार मोर्य,प्रधानाचार्य अनुप कुमार गोड़, विजयपाल यादव,सुधाकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!