Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है Santkabirnagar_UP रातों को आप चैन की नींद सोते रहे इसलिए पुलिस पूरी रात जागकर आपकी सुरक्षा में रहती है। समय के साथ तकनीकी के सहारे पुलिस अब जनता को और अधिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जगह जगह हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है। वो भी जन सहयोग के बल पर ही। बात उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर (Santkabirnagar) जिले की करते हैं जहां पर पूरे जिले में जनसहयोग से तकरीबन साढ़े तीन हजार(3500) सीसीटीवी कैमरे सार्वजनिक स्थलों पर अब तक लगवाए जा चुके हैं। ये सब कुछ पहले असंभव सा लग रहा था पर युवा एवं तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक (SP) सत्यजीत गुप्त ने इसे संभव कर दिखाया। ऑपरेशन त्रिनेत्र की सफलता के लिए एसपी की एक अपील पर जनता ने पुलिस का बढ़चढ़ कर सहयोग करते हुए दिल खोलकर पुलिस का साथ दिया। जनता का यह सहयोग और साथ ये दर्शाने के लिए काफी है कि जनता का पुलिस पर किस कदर भरोसा कायम है। सुरक्षा के दृष्टि से एसपी सत्यजीत गुप्त की अगुआई वाली पुलिस के इस प्रयास की स्थानीय लोग प्रशंसा करते नही थक रहे। बी टेक होल्डर एसपी सत्यजीत गुप्त के इस कार्य और प्रयास की गूंज जब प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची तब शासन में बैठे आला अफसरों ने जहां उनकी तारीफ की वहीं यूपी पुलिस हेड क्वार्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एसपी के इस प्रयास की प्रशंसा और सराहना भी की। आपको बता दें कि जनपद बलिया के रहने वाले सत्यजीत गुप्त 2017 बैच के आईपीएस अफसर हैं। बीटेक (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग) होल्डर आईपीएस सत्यजीत गुप्त जिले का चार्ज ग्रहण करने के बाद लगातार जिले की पुलिस और पूरे सिस्टम को हाई टेक बनाने में जुटे हुए है। छोटे और बड़े अपराधो पर नकेल कसने की बड़ी मुहिम ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाकर उन्होंने अपराधियों को ये साफ संदेश दिया कि अब अपराध करने वालों की खैर नहीं। अपराध एवम अपराधियों की कमर तोड़ेगा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान
ऑपरेशन त्रिनेत्र को एक मिशन मानकर पूरे जिले के सार्वजनिक स्थलों पर जन सहयोग के जरिए तकरीबन 3500 सीसीटीवी कैमरे लगवाने वाले आईपीएस सत्यजीत गुप्त जिले को अपराध मुक्त जिला बनाने की मुहिम में जुटे हुए है। उनके एक अपील पर जनता ने जिस तरह से साथ दिया और जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाने में मदद की उसका असर भी अब देखने को मिल रहा है। पिछले 02 महीनो के भीतर हुए अपराधों की लिस्ट पर यदि नजर डाली जाए तो एक भी चैन स्नेचिंग अथवा छिनैती की घटना नहीं घटित हुई। सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की दहशत छोटे मोटे अपराधियों के दिलो दिमाग में घर कर गया है।अपराधी पकड़े जाने के डर से ऐसे अपराधो से तौबा करने में ही अपनी भलाई मान रहे है।
जिले के विभिन्न थानों से शुरू हो चुकी है 184 सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग
पूरे जिले में तकरीबन साढ़े तीन हजार सीसीटीवी कैमरे जन सहयोग के माध्यम से लगाए जा चुके है जिनमे 184 कैमरों की मॉनिटरिंग जिले के विभिन्न थानों से शुरू हो चुकी है। दिन रात्रि की लाइव वीडियो का प्रसारण थाने में बैठकर ही देखने वाली पुलिस अब तमाम अपराधो पर नियंत्रण आसानी से कर सकेगी।
तकनीकी के मामले में जिला बना नंबर 01
जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को हाईटेक बनाने की कभी नींव रखने वाले आईपीएस आकाश तोमर के जाने के बाद यह अभियान मानो थम सा गया था लेकिन सत्यजीत गुप्त के चार्ज ग्रहण करने के बाद अभियान को गति मिली। आईपीएस सत्यजीत गुप्त के निर्देशन में जिले का साइबर सेल जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ वहीं अब ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के जरिए अपराधों पर लगाम कसने की मुहिम तेज हो गई है। कैमरे के जरिए क्राइम पर कंट्रोल करने की इस मुहिम ने जिले का मान भी बढ़ाया है। आईपीएस सत्यजीत गुप्त के इस प्रयास के चलते यह जिला अब तकनीकी के मामले में पूरे प्रदेश में नंबर वन स्थान हासिल किया है।
ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर एसपी ने जनता को दिया धन्यवाद
पूरे जिले में तेजी के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने में बढ़चढ़ कर योगदान देने वाली जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसपी सत्यजीत गुप्त ने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान एक ऐसा मिशन है जो बिना जन सहयोग से संभव नहीं था। यहां की जनता ने इस मिशन में भागीदारी करते हुए महकमे का साथ दिया जिसके कारण आज यह मिशन अपनी सफलता की ओर है। जनता को धन्यवाद देते हुए एसपी सत्यजीत गुप्त ने पुनः अपील करते हुए कहा कि जिले के सम्मानित नागरिक इस अभियान में पुलिस का और अधिक सहयोग करे ताकि अपराधों का सफाया हो सके।

ऑपरेशन त्रिनेत्र की सफलता यानी जनता का पुलिस पर भरोसा कायम

Santkabirnagar_UP

रातों को आप चैन की नींद सोते रहे इसलिए पुलिस पूरी रात जागकर आपकी सुरक्षा में रहती है। समय के साथ तकनीकी के सहारे पुलिस अब जनता को और अधिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जगह जगह हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है। वो भी जन सहयोग के बल पर ही। बात उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर (Santkabirnagar) जिले की करते हैं जहां पर पूरे जिले में जनसहयोग से तकरीबन साढ़े तीन हजार(3500) सीसीटीवी कैमरे सार्वजनिक स्थलों पर अब तक लगवाए जा चुके हैं। ये सब कुछ पहले असंभव सा लग रहा था पर युवा एवं तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक (SP) सत्यजीत गुप्त ने इसे संभव कर दिखाया। ऑपरेशन त्रिनेत्र की सफलता के लिए एसपी की एक अपील पर जनता ने पुलिस का बढ़चढ़ कर सहयोग करते हुए दिल खोलकर पुलिस का साथ दिया। जनता का यह सहयोग और साथ ये दर्शाने के लिए काफी है कि जनता का पुलिस पर किस कदर भरोसा कायम है। सुरक्षा के दृष्टि से एसपी सत्यजीत गुप्त की अगुआई वाली पुलिस के इस प्रयास की स्थानीय लोग प्रशंसा करते नही थक रहे। बी टेक होल्डर एसपी सत्यजीत गुप्त के इस कार्य और प्रयास की गूंज जब प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची तब शासन में बैठे आला अफसरों ने जहां उनकी तारीफ की वहीं यूपी पुलिस हेड क्वार्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एसपी के इस प्रयास की प्रशंसा और सराहना भी की। आपको बता दें कि जनपद बलिया के रहने वाले सत्यजीत गुप्त 2017 बैच के आईपीएस अफसर हैं। बीटेक (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग) होल्डर आईपीएस सत्यजीत गुप्त जिले का चार्ज ग्रहण करने के बाद लगातार जिले की पुलिस और पूरे सिस्टम को हाई टेक बनाने में जुटे हुए है। छोटे और बड़े अपराधो पर नकेल कसने की बड़ी मुहिम ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाकर उन्होंने अपराधियों को ये साफ संदेश दिया कि अब अपराध करने वालों की खैर नहीं।

अपराध एवम अपराधियों की कमर तोड़ेगा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान

ऑपरेशन त्रिनेत्र को एक मिशन मानकर पूरे जिले के सार्वजनिक स्थलों पर जन सहयोग के जरिए तकरीबन 3500 सीसीटीवी कैमरे लगवाने वाले आईपीएस सत्यजीत गुप्त जिले को अपराध मुक्त जिला बनाने की मुहिम में जुटे हुए है। उनके एक अपील पर जनता ने जिस तरह से साथ दिया और जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाने में मदद की उसका असर भी अब देखने को मिल रहा है। पिछले 02 महीनो के भीतर हुए अपराधों की लिस्ट पर यदि नजर डाली जाए तो एक भी चैन स्नेचिंग अथवा छिनैती की घटना नहीं घटित हुई। सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की दहशत छोटे मोटे अपराधियों के दिलो दिमाग में घर कर गया है।अपराधी पकड़े जाने के डर से ऐसे अपराधो से तौबा करने में ही अपनी भलाई मान रहे है।
जिले के विभिन्न थानों से शुरू हो चुकी है 184 सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग
पूरे जिले में तकरीबन साढ़े तीन हजार सीसीटीवी कैमरे जन सहयोग के माध्यम से लगाए जा चुके है जिनमे 184 कैमरों की मॉनिटरिंग जिले के विभिन्न थानों से शुरू हो चुकी है। दिन रात्रि की लाइव वीडियो का प्रसारण थाने में बैठकर ही देखने वाली पुलिस अब तमाम अपराधो पर नियंत्रण आसानी से कर सकेगी।
तकनीकी के मामले में जिला बना नंबर 01
जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को हाईटेक बनाने की कभी नींव रखने वाले आईपीएस आकाश तोमर के जाने के बाद यह अभियान मानो थम सा गया था लेकिन सत्यजीत गुप्त के चार्ज ग्रहण करने के बाद अभियान को गति मिली। आईपीएस सत्यजीत गुप्त के निर्देशन में जिले का साइबर सेल जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ वहीं अब ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के जरिए अपराधों पर लगाम कसने की मुहिम तेज हो गई है। कैमरे के जरिए क्राइम पर कंट्रोल करने की इस मुहिम ने जिले का मान भी बढ़ाया है। आईपीएस सत्यजीत गुप्त के इस प्रयास के चलते यह जिला अब तकनीकी के मामले में पूरे प्रदेश में नंबर वन स्थान हासिल किया है।
ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर एसपी ने जनता को दिया धन्यवाद
पूरे जिले में तेजी के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने में बढ़चढ़ कर योगदान देने वाली जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसपी सत्यजीत गुप्त ने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान एक ऐसा मिशन है जो बिना जन सहयोग से संभव नहीं था। यहां की जनता ने इस मिशन में भागीदारी करते हुए महकमे का साथ दिया जिसके कारण आज यह मिशन अपनी सफलता की ओर है। जनता को धन्यवाद देते हुए एसपी सत्यजीत गुप्त ने पुनः अपील करते हुए कहा कि जिले के सम्मानित नागरिक इस अभियान में पुलिस का और अधिक सहयोग करे ताकि अपराधों का सफाया हो सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!