शिक्षक दिवस पर आर एस एकेडमी में सिविल जज का हुआ आगमन_रिपोर्ट -प्रदीप अग्रहरी
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सिविल जज के ऊपर बरसाए फूल
कांटे /संत कबीर नगर – विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के चुरेब कस्बे मे संचालित आर एस एकेडमी विद्यालय में धूमधाम से शिक्षक दिवस का पर्व मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि पी सी एस जे में चयनित सिविल जज अविनाश मौर्य का आगमन हुआ विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य समेत सभी अध्यापक ने फूल माला से स्वागत किया। साथ ही में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पुष्प वर्षा की, कार्यक्रम को सम्बोधित करते विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने कहा की आज आर एस एकेडमी विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि बच्चों को एक प्रतिभा के धनी सिविल जज के रूप में मुख्य अतिथि हमारे बीच में है, बच्चों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिला है। मैं माननीय अविनाश मौर्य जी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अनीता विश्वकर्मा समेत सभी अध्यापिकाओं के द्वारा गुलदस्ता सप्रेम भेंट किया गया। सम्राट अशोक क्लब के उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रामनरायण मौर्य, जिला संयोजक रामदरश मौर्य, विद्यालय के कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश मौर्य ने सम्राट अशोक स्तंभ देकर सम्मानित किये । सिविल जज अविनाश मौर्य ने सभी छात्रों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम और अध्यापक का दिशा निर्देश ही है। बच्चों ने जज साहब से प्रश्न पूछे जिसका जवाब देकर बच्चों को सन्तुष्ट किये।मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे आने वाले समय मे आप लोग भी कुछ ऐसा बनकर दिखाए। इस अवसर पर सम्राट अशोक क्लब के प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण मौर्य ,रामनाथ मौर्य, प्रधानाचार्य जय प्रकाश मौर्य, बड़े बाबू रामधन मौर्य, अध्यापक प्रशांत मौर्य, पवन कुमार मौर्य, चिंताराम, राम प्रकाश मौर्य, अक्षिता तिवारी, तहसीन फातमा, बुसरा खातून, श्रुति चौधरी, अंजली, सपना, आरती आदि लोग मौजूद रहे।