संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान कंगारू किड्स में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस त्योहार के अवसर पर जहां नन्हे मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल और राधा रानी की भूमिका में नजर आए।

यहां पर कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई बनी राधा रानी। बच्चों के इस मनमोहक प्रस्तुति पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहीं जिस बच्ची ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो थी श्रीजा सिंह। राधा रानी बनी श्रीजा के मनमोहक रूप पर हर किसी की आंखे टिकी थी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय पर्वों के साथ हर तीज त्योहार को प्रमुखता से मनाने वाले इस स्कूल में हर बार की तरह इस बार भी मासूम श्रीजा ने पारंपरिक राधा रानी के परिधान पहन जब पहुंची तब सभी का मन मोह लिया। कंगारू किड्स स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन का यही कहना है कि हमारे संस्थान का एक लक्ष्य ये भी है यहां के पढ़ने वाले मासूम अपनी संस्कृति अपने त्योहारों और परम्पराओं को जान सके इसलिए इस तरह के आयोजन त्योहारों के अवसर पर होते रहते है। प्रिंसिपल ने बताया कि सभी त्योहारों पर श्रीजा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लेती है। इसके अलावा नंदबाबा,वासुदेव ,देवकी, ग्वाले और गोपियों के वेशभूषा में बच्चों ने सबको मोहित किया। प्रिंसिपल ने बच्चों को कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं प्रकृति से जोड़ने का माध्यम है जो अभिभावकों के सहयोग एवं विश्वास से ही संभव हो पता है।