Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   हाइवे के सटे खुले ओपेन जिम जाने वाले बच्चें कभी भी हो सकते है हादसे का शिकार एक्सक्लूसिव_रिपोर्ट- कुलदीप मिश्र संतकबीरनगर: नागरिकों, बच्चों के जीवन और उनके सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर नगर पंचायत मगहर द्वारा पुलिस चौकी मगहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के दो कदम सटे बनवाये गये पार्क और उसमें चंद दिनों पूर्व उसमे खोले गये ओपेन जिम में झूला झुलेने उमड़ रहे बच्चों के भीड तथा जिम से सटे हर वक्त तेज रफ्तार से वाहनों के आवाजाही से कभी भी पार्क में झूला झूलने वाले बच्चे किसी बड़े हादसे के जद में आने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग मगहर निकट पुलिस चौकी के सटे ओपेन जिम के करीब शुक्रवार को तेज रफ्तार से जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पार्क से टकराये जाने से अफरा तफरी मच गयी। यात्रियों के चीख पुकार से बस में बैठे यात्री दहशत में आ गये। बस चालक से बड़े सूझ बूझ से बस को किसी तरह नियंत्रित किया तब जाकर यात्रियों के जान में जान आयी और एक भीषण हादसा होते होते टल गया। विगत वर्ष नगर पंचायत मगहर द्वारा पुलिस चौकी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से सटे दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में लोगों के सुरक्षा को दरकिनार कर ओपेन जिम व चिल्ड्रेन पार्क बनवाया गया। नगर पंचायत मगहर के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के समक्ष लोगों ने पार्क के निर्माण के समय सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए सवाल खड़ा किया था मोटे कमीशन के चक्कर में उनकी एक बात नहीं सुनी गयी और लोगों के जीवन को खतरे की बिना परवाह किये पार्क का निर्माण करा दिया। आज पार्क में टकराये बस को जिन प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा वह बताये कि शुक्रवार की देर सांय गोरखपुर से बस्ती जा रही प्राईवेट बस मगहर पार्क के निकट पहुँचते की अचानक अनियंत्रित होकर पार्क से टकरा गई। बस में बैठे यात्री दहशत में आ गये और उनके हाथ पैर कापने लगे बस में अफरा तफरी मच गई और यात्री कूद गये। संयोग अच्छा रहा कि बारिश हो रही थी और पार्क खाली था। जिससे भीषण हादसा होते- होते बच गया। अगर समय रहते जिम्मेदार नही चेते तो भीषय हादसे से इनकार नही किया जा सकता।

ये जिम नही मौत का अड्डा है ! यहां तो बच्चों की जान है जोखिम में !जिम्मेदार मौन

 

हाइवे के सटे खुले ओपेन जिम जाने वाले बच्चें कभी भी हो सकते है हादसे का शिकार

एक्सक्लूसिव_रिपोर्ट- कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: नागरिकों, बच्चों के जीवन और उनके सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर नगर पंचायत मगहर द्वारा पुलिस चौकी मगहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के दो कदम सटे बनवाये गये पार्क और उसमें चंद दिनों पूर्व उसमे खोले गये ओपेन जिम में झूला झुलेने उमड़ रहे बच्चों के भीड तथा जिम से सटे हर वक्त तेज रफ्तार से वाहनों के आवाजाही से कभी भी पार्क में झूला झूलने वाले बच्चे किसी बड़े हादसे के जद में आने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग मगहर निकट पुलिस चौकी के सटे ओपेन जिम के करीब शुक्रवार को तेज रफ्तार से जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पार्क से टकराये जाने से अफरा तफरी मच गयी। यात्रियों के चीख पुकार से बस में बैठे यात्री दहशत में आ गये। बस चालक से बड़े सूझ बूझ से बस को किसी तरह नियंत्रित किया तब जाकर यात्रियों के जान में जान आयी और एक भीषण हादसा होते होते टल गया। विगत वर्ष नगर पंचायत मगहर द्वारा पुलिस चौकी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से सटे दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में लोगों के सुरक्षा को दरकिनार कर ओपेन जिम व चिल्ड्रेन पार्क बनवाया गया। नगर पंचायत मगहर के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के समक्ष लोगों ने पार्क के निर्माण के समय सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए सवाल खड़ा किया था मोटे कमीशन के चक्कर में उनकी एक बात नहीं सुनी गयी और लोगों के जीवन को खतरे की बिना परवाह किये पार्क का निर्माण करा दिया। आज पार्क में टकराये बस को जिन प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा वह बताये कि शुक्रवार की देर सांय गोरखपुर से बस्ती जा रही प्राईवेट बस मगहर पार्क के निकट पहुँचते की अचानक अनियंत्रित होकर पार्क से टकरा गई। बस में बैठे यात्री दहशत में आ गये और उनके हाथ पैर कापने लगे बस में अफरा तफरी मच गई और यात्री कूद गये। संयोग अच्छा रहा कि बारिश हो रही थी और पार्क खाली था। जिससे भीषण हादसा होते- होते बच गया। अगर समय रहते जिम्मेदार नही चेते तो भीषय हादसे से इनकार नही किया जा सकता।

Leave a Reply

error: Content is protected !!