रिपोर्ट_: कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: ये जिम नहीं मौत का अड्डा है, यहां तो बच्चों की जान है जोखिम में! जिम्मेदार मौन। हाइवे से सटे ओपन जिम जाने वाले बच्चे कभी भी हो सकते है हादसे का शिकार शीर्षक से शुक्रवार को देर शाम सत्यमेव टाइम्स पर चली खबर से कुम्भ करण की नींद सोया नगर पंचायत प्रशासन मगहर आनन फानन में जगा और हाइवे से सटे पार्क में पिछले दिनों लगवाये गये झूले आदि को उखाड़ लिया।जिससे हादसे को लेकर चिंतित लोग चैन की साँस लिए।
नागरिकों, बच्चों के जीवन और उनके सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर नगर पंचायत मगहर द्वारा पुलिस चौकी मगहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से सटे बनवाये गये पार्क और उसमें चंद दिनों पूर्व खोले गये ओपेन जिम में झूला झुलेने उमड़ रहे बच्चों के भीड तथा जिम से सटे हर वक्त तेज रफ्तार से वाहनों के आवाजाही से कभी भी पार्क में झूला झूलने वाले बच्चे किसी बड़े हादसे के जद में आने से इन्कार नहीं किया जा सकता है की प्रमुखता से सत्यमेव टाइम्स पर चली खबर को संज्ञान में लेकर नगर पंचायत मगहर ने आज सुबह पार्क में लगे झूले को उखाड़ लिया। शुक्रवार को तेज रफ्तार से जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पार्क से टकराये जाने से अफरा तफरी मच गयी। यात्रियों के चीख पुकार से बस में बैठे यात्री दहशत में आ गये। बस चालक से बड़े सूझ बूझ से बस को किसी तरह नियंत्रित किया तब जाकर यात्रियों के जान में जान आयी और एक भीषण हादसा होते होते टल गया।