बुजुर्ग सहायता केंद्र पर होगा बुजुर्गों के समस्याओं का निदान
मेंहदावल, संतकबीरनगर। बुजुर्गों को अब अपनी समस्याएं बताने के लिए पुलिस थाने में भटकना नहीं पड़ेगा। उनकी फरियाद पुलिस थानों में सुनी जाएगी और तत्परता से कार्रवाई भी होगी। इसके लिए पुलिस ने शनिवार को मेंहदावल थाने पर अधिकारी पुलिस के दफ्तर में बुजुर्ग सहायता केंद्र शुरू किए गए हैं।
शनिवार को मेंहदावल थाने पर बुजुर्ग हेल्प डेस्क की स्थापना हुई। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस इसके जरिए बुजुर्गों की न सिर्फ फरियाद सुनेगी बल्कि समस्या का त्वरित निदान भी करेगी। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक 95 फीसदी बुजुर्गों की पारिवारिक समस्या होती है। थाने में आने पर बुजुर्गों की तत्काल फरियाद दर्ज होगी। अगर कोई बुजुर्ग थाने आने में असमर्थ हो तो वे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं। पुलिसकर्मी तत्काल ऐसे बुजुर्गों की मदद के लिए मौके पर पहुंचेंगे। वही शनिवार को थाना मेंहदावल पर एक बुजुर्ग दम्पति श्रीमती उर्मिला पत्नी श्री चिन्ता ग्राम ककटही ( कांटी) थाना मेंहदावल आये । उन्हे ससम्मान बुजुर्ग हेल्प डेस्क में बैठाया गया तथा उनकी समस्या को थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी महोदय मेंहदावल व प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल द्वारा उनकी समस्या को सुना गया तथा बाद समाप्त थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी मेंहदावल मय प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल द्वारा बुजुर्ग दम्पति के प्रार्थना पत्र ग्राम ककटहीं में मौके पर समस्या का विधि अनुसार त्वरित निस्तारण कराया गया । तथा यह विश्वास दिलाया गया कि प्रशासन द्वारा पीडित व्यक्ति की हर सम्भव मदद की जायेगी तथा दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए दण्डित किया जायेगा ।