Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   जिसके मन में कुछ बात जब "उजियार" की हो तब "अजीम" का सेवाभाव देखते ही बनता हैकर गुजरने की तमन्ना होती है वो समाजसेवा के जरिए ही अपना मुकाम बनाने की कोशिश करता है, फिर चाहे वो क्षेत्र राजनीति का हो या कोई और, बहुत कम ही लोग ऐसे मिलते है जो समाज के लिए जीते है, ऐसे लोग राजनीति से अपने सेवा भाव को अलग करके ही चलते है । ऐसे में एक नाम अब्दुल अजीम का है जो समाजसेवा के जरिए राजनीति में तो गए। राजनीति में उन्हे बेहतर मुकाम भी हासिल हुआ पर राजनीति की पारी उन्हे रास नही आई और वो लौट पड़े अपने जीवन के उस सच की तरफ जिसके चलते उन्हें राजनीति में एक अच्छा मुकाम मिला था। राजनीति के दोगलापन को न झेल पाने वाले अब्दुल अजीम जल्द ही राजनीति की मायावी दुनियां को छोड़ फिर से समाजसेवा की ओर बढ़ चढ़े है। कभी बीएसपी के जिला उपाध्यक्ष रहे अब्दुल अजीम अब अपने जीवन का लक्ष्य सिर्फ सेवा को ही समझते है। इसलिए वो लगातार तप्पा उजियार क्षेत्र में बने रहकर लोगों की पीड़ा सुन उसका निस्तारण प्रशासनिक स्तर पर करवा राज रहे है।आज भी समाजसेवी अब्दुल अजीम ने तप्पा उजियार छेत्र के दर्जनों गांवों का किया दौरा किया, लोगों की लोगों की समस्याएं सुनी, क्षेत्र के सेमरियावाँ भगुरा बलईपुर सेहूडा उसरा शहीद चोरहा बाघनगर आदि गांवों का दौरा कर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।इस दौरान मशहूर शायर असद बस्तवी मो०बशर मौलाना युसुफ नदवी वसीम खान आदि लोग मौजूद रहे समाजसेवी अब्दुल अजीम ने क्षेत्र का ताबड़तोड़ दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना और उसके जल्द निस्तारण के लिए प्रशासन से लड़ाई लड़ने की हुंकार भरी।    

बात जब “उजियार” की हो तब “अजीम” का सेवाभाव देखते ही बनता है

 

जिसके मन में कुछ बात जब “उजियार” की हो तब “अजीम” का सेवाभाव देखते ही बनता हैकर गुजरने की तमन्ना होती है वो समाजसेवा के जरिए ही अपना मुकाम बनाने की कोशिश करता है, फिर चाहे वो क्षेत्र राजनीति का हो या कोई और, बहुत कम ही लोग ऐसे मिलते है जो समाज के लिए जीते है, ऐसे लोग राजनीति से अपने सेवा भाव को अलग करके ही चलते है । ऐसे में एक नाम अब्दुल अजीम का है जो समाजसेवा के जरिए राजनीति में तो गए। राजनीति में उन्हे बेहतर मुकाम भी हासिल हुआ पर राजनीति की पारी उन्हे रास नही आई और वो लौट पड़े अपने जीवन के उस सच की तरफ जिसके चलते उन्हें राजनीति में एक अच्छा मुकाम मिला था। राजनीति के दोगलापन को न झेल पाने वाले अब्दुल अजीम जल्द ही राजनीति की मायावी दुनियां को छोड़ फिर से समाजसेवा की ओर बढ़ चढ़े है। कभी बीएसपी के जिला उपाध्यक्ष रहे अब्दुल अजीम अब अपने जीवन का लक्ष्य सिर्फ सेवा को ही समझते है। इसलिए वो लगातार तप्पा उजियार क्षेत्र में बने रहकर लोगों की पीड़ा सुन उसका निस्तारण प्रशासनिक स्तर पर करवा राज रहे है।आज भी समाजसेवी अब्दुल अजीम ने तप्पा उजियार छेत्र के दर्जनों गांवों का किया दौरा किया, लोगों की लोगों की समस्याएं सुनी, क्षेत्र के सेमरियावाँ भगुरा बलईपुर सेहूडा उसरा शहीद चोरहा बाघनगर आदि गांवों का दौरा कर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।इस दौरान मशहूर शायर असद बस्तवी मो०बशर मौलाना युसुफ नदवी वसीम खान आदि लोग मौजूद रहे समाजसेवी अब्दुल अजीम ने क्षेत्र का ताबड़तोड़ दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना और उसके जल्द निस्तारण के लिए प्रशासन से लड़ाई लड़ने की हुंकार भरी।

 

 

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!