अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली महिला पत्रकार को ख्याति,देशभर से पत्रकारों,सन्तो,राजनेताओं ने दी बधाई।
नई दिल्ली (ब्यूरो) – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र मे विशेष कार्य करने वाले विशिष्ठ व्यक्तियों को सम्मान देने वाली संस्था लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने हरियाणा की वरिष्ठ पत्रकार डॉ. इंदु बंसल को पत्रकरिता के क्षेत्र में उनके सरहानीय कार्यो के लिए सम्मान देते हुए उन का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया है। उक्त जानकारी देते हुए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की राष्ट्रीय प्रवक्ता व हरियाणा की वरिष्ठ पत्रकार डॉ. इंदु बंसल ने बताया कि उन्हें यह समाचार लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था ने जीमेल के द्वारा सूचित करते हुए उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भी भेजा है। डॉ. बंसल ने बताया कि लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था ने उन्हें यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में विगत 2 दशकों में उनके द्वार किये गए विशेष कार्यो के लिए दिया है। उन्हों ने बताया कि इस प्रशस्ति पत्र में लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उन के विगत कार्यो व उपलब्धियों का विशेष उल्लेख किया है। “जिस में वर्ष 2008 व 2024 में सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए हरियाणा के तत्कालीन महामहिम राज्यपालों द्वारा मिले सम्मान एवं वर्ष 2010 में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा मिले सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता पुरुस्कार के साथ- साथ विगत 2 दशकों में धर्म के क्षेत्र में उत्कृष्ठ पत्रकारिता करते हुए भारतवर्ष के लगभग 10 राज्यो के सैकड़ों देवस्थानों की कवरेज की उपलब्धि को भी शामिल किया गया है।” गौरतलब है कि पिछले दिनों कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ, मथुरा ने डॉ. इंदु बंसल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया था। अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान के लिए डॉ. बंसल ने भारतवर्ष के सभी पत्रकारों , आदरणीय संतो व अग्रबंधुओं के साथ – साथ उन सभी लोगो का धन्यवाद किया जो उनकी इस संघर्षशील गौरवमयी यात्रा में सहयोगी रहे।