Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर। सीबीएसई ने जेईई मेन्स का परिणाम जारी होने के साथ ही विद्यार्थियों और गुरुजनों के चेहरे खिल गए हैं। नेदुला चौराहे पर स्थित गेट-वे एकेडमी के दो मेधावियों ने बेहतर पर्सेन्टाइल लाकर परिवार और स्कूल का रोशन किया है। यह छात्र जेई एडवांस के लिए क्वालीफाई हो गए हैं, आगे सफल होकर आईआईटी, एनआईआईटी सहित अन्य बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाएंगे। गेट-वे एकेडमी के मोहम्मद फैसल अरमान ने 98.95 और विनायक अग्रवाल ने 92 पर्सेन्टाइल लाकर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है। गेट-वे एकेडमी के एमडी अखिलेश द्विवेदी ने दोनों छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गेटवे एकेडमी के दो छात्रों ने मारी बाजी: बढ़ाया जिले और परिजनों का मान

 

संतकबीरनगर। सीबीएसई ने जेईई मेन्स का परिणाम जारी होने के साथ ही विद्यार्थियों और गुरुजनों के चेहरे खिल गए हैं। नेदुला चौराहे पर स्थित गेट-वे एकेडमी के दो मेधावियों ने बेहतर पर्सेन्टाइल लाकर परिवार और स्कूल का रोशन किया है। यह छात्र जेई एडवांस के लिए क्वालीफाई हो गए हैं, आगे सफल होकर आईआईटी, एनआईआईटी सहित अन्य बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाएंगे। गेट-वे एकेडमी के मोहम्मद फैसल अरमान ने 98.95 और विनायक अग्रवाल ने 92 पर्सेन्टाइल लाकर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है। गेट-वे एकेडमी के एमडी अखिलेश द्विवेदी ने दोनों छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!