सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प!
संतकबीरनगर – बीजेपी प्रत्याशी निवर्तमान सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद की जीत को सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ धनघटा विधायक गणेश चौहान ने कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक बुलाई जिसमे बूथ और पन्ना प्रमुख शामिल रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां पूर्व सदर विधायक जय चौबे मौजूद रहे वहीं इसी विधानसभा क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के निवासी तथा सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल भी उपस्थित रहे।
बीजेपी के तीन कद्दावर नेताओं की मौजूदगी से गदगद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नारे अबकी बार 400 पार का संकल्प लेते हुए पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद को बड़ी जीत दिलाने की हुंकार भरा। आपको बता दें कि धनघटा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे बीजेपी विधायक गणेश चौहान के साथ पूर्व विधायक तथा लड़ाकू नेता दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे, तथा सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल ने आम कार्यकर्ताओं के साथ बूथ और पन्ना प्रमुखों को संबोधित करते हुए उन्हे जीत का मंत्र दिया। इस दौरान स्थानीय विधायक के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने पार्टी के पन्ना प्रमुखों और बूथ अध्यक्षों को उनके दायित्व का एहसास कराया। विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक गणेश चतुर्थी ने बूथ और पन्ना प्रमुको को मतदान प्रतिशत बढ़ाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले सभी बूथ अध्यक्ष समेत उनके कमेटी के सभी सदस्य और पन्ना प्रमुख अपने-अपने क्षेत्र के सभी घरों में कम से कम दो-तीन बार संपर्क जरूर करें। साथ ही अपने साथ घर के हर सदस्य को मोदी की गारंटी पत्र देकर उसके बारे समझाएं भी।
वहीं सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि बूथ और पन्ना प्रमुख ही भाजपा को इस चुनाव में भारी मतों की जीत दिलायेंगे। पन्ना प्रमुखों के साथ ही मतदान प्रबंधन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को उन्होंने हर बूथ पर जीत का मार्जिन बढ़ाने का टास्क दिया। उन्होंने कहा की पन्ना प्रमुख 25 मई को सुबह 7 बजे ही अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ मतदान करें। इसके बाद अपने पन्ने के हर वोटर को पोलिंग बूथ तक ले जायें। यह काम मतदान खत्म होने तक करते रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों में विश्वास है और मोदी जी उस विश्वास को पूरा करने की गारंटी हैं।