Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावा की बदहाल सड़को के जल्द निर्माण हेतु सत्तारूढ़ दल के सहयोगी निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम ने जिलाधिकारी से भेंट की। डीएम महेंद्र सिंह तवंर को पत्र सौंपते हुए निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम ने सेमरियावा ब्लॉक क्षेत्र के बाघनगर से नंदौर जाने वाली सड़क, पैड़ी चौराहे से दानूकोड्या मार्ग की लंबाई लगभग 8 किलोमीटर वाली सड़क,सालेहपुर चौराहे से सालेहपुर गाँव होते हुये उचहरा कला तक जोड़ने वाली 03 km सड़क, दुधारा गाँव से होते हुये भरवलिया तक जाने वाली सड़क लगभग 3 किलोमीटर,टेमा रहमत सेमरियावा मार्ग पर तिनहरी भइसहवा के पास स्थित धस चुकी पुलिया के निर्माण हेतु मांग की है। निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम ने जिलाधिकारी से बातचीत के दौरान उन्हे बताया कि उपरोक्त सड़क मार्गों पर बड़े बड़े गड्‌ढे हो चुके है जिससे आये दिन दुर्घटनाये होती रही है। स्कूल जाने वाले बच्चो को भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन मार्गो पर कुछ जगह पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। इसलिए जनहित को ध्यान में रख इन सभी सड़को को सही कराना नितांत आवश्यक है। DM महेंद्र सिंह तवर ने निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम को किया आश्वस्त निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम के द्वारा जनहित में उठाई गई इन मांगों पर डीएम ने उन्हे आश्वस्त किया है कि जल्द ही सभी सड़को के निर्माण से जुड़ा प्रस्ताव शासन को भेज सभी सड़को का कायाकल्प करा दिया जाएगा

DM से मिले निषाद पार्टी नेता”अब्दुल अज़ीम”, क्षेत्र की बदहाल सड़को के जल्द निर्माण की करी मांग

 

संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावा की बदहाल सड़को के जल्द निर्माण हेतु सत्तारूढ़ दल के सहयोगी निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम ने जिलाधिकारी से भेंट की।

डीएम महेंद्र सिंह तवंर को पत्र सौंपते हुए निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम ने सेमरियावा ब्लॉक क्षेत्र के बाघनगर से नंदौर जाने वाली सड़क, पैड़ी चौराहे से दानूकोड्या मार्ग की लंबाई लगभग 8 किलोमीटर वाली सड़क,सालेहपुर चौराहे से सालेहपुर गाँव होते हुये उचहरा कला तक जोड़ने वाली 03 km सड़क, दुधारा गाँव से होते हुये भरवलिया तक जाने वाली सड़क लगभग 3 किलोमीटर,टेमा रहमत सेमरियावा मार्ग पर तिनहरी भइसहवा के पास स्थित धस चुकी पुलिया के निर्माण हेतु मांग की है। निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम ने जिलाधिकारी से बातचीत के दौरान उन्हे बताया कि उपरोक्त सड़क मार्गों पर बड़े बड़े गड्‌ढे हो चुके है जिससे आये दिन दुर्घटनाये होती रही है। स्कूल जाने वाले बच्चो को भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन मार्गो पर कुछ जगह पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। इसलिए जनहित को ध्यान में रख इन सभी सड़को को सही कराना नितांत आवश्यक है।

DM महेंद्र सिंह तवर ने निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम को किया आश्वस्त

निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम के द्वारा जनहित में उठाई गई इन मांगों पर डीएम ने उन्हे आश्वस्त किया है कि जल्द ही सभी सड़को के निर्माण से जुड़ा प्रस्ताव शासन को भेज सभी सड़को का कायाकल्प करा दिया जाएगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!