Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़ी आबादी और सबसे बड़े क्षेत्रफल वाले इलाके तप्पा उजियार की जर्जर हो चुकी सड़को के निर्माण की मांग निषाद पार्टी के अध्यक्ष तथा उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद से करते हुए पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम ने अन्य आवश्यक मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया। आपको बता दें कि जिले में स्वामित्व योजना के तहत कलेक्ट्रेट में घरौनी का वितरण करने के बाद अपनो से भेंट करने मंत्री डॉ संजय निषाद सबसे पहले सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के टेमा रहमत निवासी तथा पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम के कार्यालय पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान मंत्री डॉ संजय निषाद ने कार्यालय पर उपस्थित आम जनता से उनका हालचाल जानते हुए पार्टी नेता अब्दुल अजीम से स्थानीय मुद्दों और जरूरतों के बारे में जानकारी ली। जिसपर अब्दुल अजीम द्वारा उन्हें यह अवगत कराया गया कि अति महत्वपूर्ण सड़क BMCT मार्ग सहित इलाके के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली सड़के मौजूदा समय में अत्यंत जर्जर हो चली है जिसका निर्माण बहुत ही जरूरी है। खराब सड़कों के संबंध में मंत्री डॉ संजय निषाद ने अब्दुल अजीम से एक लिस्ट बनाकर देने की बात कहकर कहा कि सभी सड़को की लिस्ट को वो खुद आदरणीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखकर उसके निर्माण हेतु आवश्यक धन को जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करा कर सड़को के निर्माण का राह प्रशस्त करेंगे। वहीं इस मुलाकात को लेकर अब्दुल अजीम ने बताया कि मंत्री जी आदरणीय महामना डॉ संजय निषाद जी का आज सानिध्य प्राप्त हुआ, उनका आशीर्वाद मिला और जिस तरह उन्होंने क्षेत्र के विकास और सड़कों के निर्माण की मांग को गंभीरता से सुना उसे देख मैं ये दावा कर सकता हूं क्षेत्र के सड़को की सूरत जल्द ही सुधर जाएगी।

इलाके की जर्जर सड़कों के निर्माण हेतु “मंत्री” से अब्दुल अज़ीम ने की मांग

 

संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़ी आबादी और सबसे बड़े क्षेत्रफल वाले इलाके तप्पा उजियार की जर्जर हो चुकी सड़को के निर्माण की मांग निषाद पार्टी के अध्यक्ष तथा उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद से करते हुए पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम ने अन्य आवश्यक मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया। आपको बता दें कि जिले में स्वामित्व योजना के तहत कलेक्ट्रेट में घरौनी का वितरण करने के बाद अपनो से भेंट करने मंत्री डॉ संजय निषाद सबसे पहले सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र के टेमा रहमत निवासी तथा पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम के कार्यालय पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान मंत्री डॉ संजय निषाद ने कार्यालय पर उपस्थित आम जनता से उनका हालचाल जानते हुए पार्टी नेता अब्दुल अजीम से स्थानीय मुद्दों और जरूरतों के बारे में जानकारी ली। जिसपर अब्दुल अजीम द्वारा उन्हें यह अवगत कराया गया कि अति महत्वपूर्ण सड़क BMCT मार्ग सहित इलाके के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली सड़के मौजूदा समय में अत्यंत जर्जर हो चली है जिसका निर्माण बहुत ही जरूरी है। खराब सड़कों के संबंध में मंत्री डॉ संजय निषाद ने अब्दुल अजीम से एक लिस्ट बनाकर देने की बात कहकर कहा कि सभी सड़को की लिस्ट को वो खुद आदरणीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखकर उसके निर्माण हेतु आवश्यक धन को जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करा कर सड़को के निर्माण का राह प्रशस्त करेंगे। वहीं इस मुलाकात को लेकर अब्दुल अजीम ने बताया कि मंत्री जी आदरणीय महामना डॉ संजय निषाद जी का आज सानिध्य प्राप्त हुआ, उनका आशीर्वाद मिला और जिस तरह उन्होंने क्षेत्र के विकास और सड़कों के निर्माण की मांग को गंभीरता से सुना उसे देख मैं ये दावा कर सकता हूं क्षेत्र के सड़को की सूरत जल्द ही सुधर जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!