Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है उत्तर भारत में दिसंबर के अंत से पड़ रही भीषण ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। सर्द हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विशेषकर सड़क और कामकाजी बच्चे इस ठंड को बिना गर्म कपड़ों के सहने को मजबूर हैं। चेतना संस्था (चाइल्डहुड एनहांसमेंट थ्रू ट्रेनिंग एंड एक्शन) ने ऐसे जरूरतमंद बच्चों के लिए "गर्मी की झप्पी 2.0" कार्यक्रम की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और जयपुर के लगभग 3000 बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना है। गुरुग्राम की झुग्गी बस्तियों में संचालित चेतना संस्था के 11 वैकल्पिक शिक्षा केंद्रों में पढ़ने वाले सड़क और कामकाजी बच्चों, साथ ही सड़क किनारे, बस स्टॉप और रेन बसेरों में रहने वाले बच्चों को जैकेट और गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और पुलिस अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से जैकेट वितरित किए। जैकेट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथियों का संदेश • पुलिस अधिकारी: बच्चों को अपराध और गलत गतिविधियों से दूर रहने की शिक्षा दी और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। • प्रधानाचार्य: बच्चों को नियमित स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। चेतना संस्था के निदेशक संजय गुप्ता ने बताया कि संस्था ने गुरुग्राम में 11 वैकल्पिक शिक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में उन बच्चों को पढ़ाया जाता है, जो पहले विभिन्न कार्यों में लगे थे। बच्चों को मुख्यधारा में लाने और उनकी शिक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। इन केंद्रों में 800 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अब तक 652 बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराया जा चुका है। प्रत्येक केंद्र पर एक समर्पित शिक्षक बच्चों को पढ़ाने और स्कूल के लिए तैयार करने का काम कर रहा है। इसके साथ ही साथ मैं LEA ASSOCIATES SOUTH ASIA PVT LTD को भी तहदिल से ध्यावाद देना चाहता हु जिन्होंने "गर्मी की झप्पी 2.0" कार्यक्रम को सफल बनाने में चेतना संस्था की मदद की है। इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से राजेंद्र कुमार, अग्रीमा वर्मा, समरीन, रजनी, कोमल, ममता, मिनाक्षी, मनीष और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। "गर्मी की झप्पी 2.0" कार्यक्रम के जरिए चेतना संस्था ने यह संदेश दिया कि एक छोटे से प्रयास से समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के जीवन में बड़ी खुशियां लाई जा सकती हैं। संपर्क करें: राजेंद्र कुमार (चाइल्डहुड एनहांसमेंट थ्रू ट्रेनिंग एंड एक्शन) Email: rajendra.kumar@chetnango.org Phone: 9012640281

“गर्मी की झप्पी 2.0” कार्यक्रम: सड़क और कामकाजी बच्चों को मिली जैकेट


उत्तर भारत में दिसंबर के अंत से पड़ रही भीषण ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। सर्द हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विशेषकर सड़क और कामकाजी बच्चे इस ठंड को बिना गर्म कपड़ों के सहने को मजबूर हैं।
चेतना संस्था (चाइल्डहुड एनहांसमेंट थ्रू ट्रेनिंग एंड एक्शन) ने ऐसे जरूरतमंद बच्चों के लिए “गर्मी की झप्पी 2.0” कार्यक्रम की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और जयपुर के लगभग 3000 बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना है।
गुरुग्राम की झुग्गी बस्तियों में संचालित चेतना संस्था के 11 वैकल्पिक शिक्षा केंद्रों में पढ़ने वाले सड़क और कामकाजी बच्चों, साथ ही सड़क किनारे, बस स्टॉप और रेन बसेरों में रहने वाले बच्चों को जैकेट और गर्म कपड़े वितरित किए गए।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य और पुलिस अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से जैकेट वितरित किए। जैकेट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
मुख्य अतिथियों का संदेश
• पुलिस अधिकारी: बच्चों को अपराध और गलत गतिविधियों से दूर रहने की शिक्षा दी और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
• प्रधानाचार्य: बच्चों को नियमित स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
चेतना संस्था के निदेशक संजय गुप्ता ने बताया कि संस्था ने गुरुग्राम में 11 वैकल्पिक शिक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में उन बच्चों को पढ़ाया जाता है, जो पहले विभिन्न कार्यों में लगे थे। बच्चों को मुख्यधारा में लाने और उनकी शिक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इन केंद्रों में 800 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अब तक 652 बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराया जा चुका है। प्रत्येक केंद्र पर एक समर्पित शिक्षक बच्चों को पढ़ाने और स्कूल के लिए तैयार करने का काम कर रहा है।
इसके साथ ही साथ मैं LEA ASSOCIATES SOUTH ASIA PVT LTD को भी तहदिल से ध्यावाद देना चाहता हु जिन्होंने “गर्मी की झप्पी 2.0” कार्यक्रम को सफल बनाने में चेतना संस्था की मदद की है।
इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से राजेंद्र कुमार, अग्रीमा वर्मा, समरीन, रजनी, कोमल, ममता, मिनाक्षी, मनीष और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
“गर्मी की झप्पी 2.0” कार्यक्रम के जरिए चेतना संस्था ने यह संदेश दिया कि एक छोटे से प्रयास से समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के जीवन में बड़ी खुशियां लाई जा सकती हैं।
संपर्क करें:
राजेंद्र कुमार
(चाइल्डहुड एनहांसमेंट थ्रू ट्रेनिंग एंड एक्शन)
Email: rajendra.kumar@chetnango.org
Phone: 9012640281

Leave a Reply

error: Content is protected !!